भारत के जाबांज खिलाड़ी पाकिस्तान को खेल के मैदान में शिकस्त देकर वापस लौटे हैं. मुंबई में सूर्यकुमार यादव का एअरपोर्ट से घर तक जोरदार स्वागत हुआ. युवाओं और बच्चों ने भारत माता की जय और सूर्यकुमार यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. तिरंगा लहराकर उनका अभिनंदन किया गया. हार्दिक पांड्या भी मुंबई लौटे. दूसरी ओर, पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मैच के हीरो तिलक वर्मा हैदराबाद पहुंचे. हवाई अड्डे पर फैंस की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया.