एशिया कप ट्रॉफी को लेकर विवाद गहरा गया है. दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत की एशिया कप जीत पर बधाई नहीं दी. बीसीसीआई के अधिकारियों आशीष शेल्लार और राजीव शुक्ला ने नकवी पर दबाव बनाया कि वे भारतीय टीम को ट्रॉफी सौंपें. राजीव शुक्ला ने कहा कि "ये ट्रोफ़ी किसी की निजी संपत्ति नहीं है और इसे जल्द से जल्द भारतीय टीम को सम्मान पूर्वक सौंपा जाना चाहिए."