भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 113 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत ‘सेंचुरियन’ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने वाला पहला एशियाई देश बन चुका है. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने 3 मुकाबलों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू हो रहा है. जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. यह मुकाबला जीतते ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लेगी. टीम इंडिया की क्या होगी रणनीति, जानिए क्रिकेट एक्सपर्ट मदन लाल और विक्रांत गुप्ता से.