क्रिकेट अड्डा में विक्रांत गुप्ता के साथ होगी क्रिकेट जगत की ताजा अपडेट्स पर चर्चा. जिनके पास होता है खेल जगत के ढेर सारे किस्सों और कहानियों का खजाना. आज चर्चा में खास है भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेला जा रहा अंडर-19 वर्ल्ड कप. यश ढुल वाली टीम इंडिया को काफी उम्मीदों से देखा जा रहा है और न सिर्फ क्रिकेट के सारे फैंस, बल्कि पूरा देश उसके वर्ल्ड चैंपियन बनते देखना चाहता है. बता दें कि रिकॉर्ड चार बार की चैंपियन भारत का सामना शनिवार को फाइनल में इंग्लैंड से होगा और उसका लक्ष्य प्रतियोगिता में अपना दबदबा बढ़ाने का होगा.