बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा और राजनीतिक हालात को ध्यान में रखते हुए आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार का आधिकारिक रूप से ऐलान किया है. इस फैसले ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है. इससे टूर्नामेंट के शेड्यूल और खास तौर पर एशियाई देशों की भागीदारी पर भी संशय की स्थिति पैदा हो गई है. राजनीतिक अस्थिरता और सुरक्षा चिंताओं को मुख्य कारण बताते हुए बांग्लादेश ने इस कदम से सभी के बीच एक नई बहस शुरू कर दी है.