BCCI ने साफ तौर पर कहा है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप में भारत में आयोजित होने वाले मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे. उनका यह निर्णय खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता के कारण लिया गया है. बांग्लादेश के खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए BCCI चाहता है कि उनके मुकाबले श्रीलंका में करवाए जाएं. यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को खतरा माना गया है. इससे टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन में एक बड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.