एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार करारी शिकस्त दी. भारत ने पाकिस्तान के सामने रखे 172 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इस जीत के बाद देश भर में क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया. दुबई में पाकिस्तान को पटखनी देने के बाद नागपुर, सिलीगुड़ी और जम्मू सहित कई शहरों में आतिशबाजी और भारत माता के नारों के साथ दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला.