पाकिस्तान की टीम आज यूएई के साथ एशिया कप का मैच नहीं खेलेगी. भारत-पाकिस्तान मैच के बाद रेफरी एंटी पाइक्रॉफ्ट को लेकर पाकिस्तान ने आईसीसी से शिकायत की थी. आईसीसी ने पाकिस्तान की शिकायत को नकार दिया है. पाकिस्तानी टीम अपने होटल से नहीं निकली है, जबकि दुबई में 7:30 बजे टॉस होना था. जियो न्यूज के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान एशिया कप से हटने का फैसला ले रहा है. अगर पाकिस्तान मैच बॉयकॉट करता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा.