WWE Independence Day 2022: ‘देश के लिए जिएंगे, देश के लिए मरेंगे...’, WWE सुपरस्टार ने ऐसे विश किया स्वतंत्रता दिवस

WWE में भी भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. WWE के कई सुपरस्टार्स ने भारतीय फैन्स को इस मौके पर बधाई दी है. बधाई का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैन्स को पसंद भी आ रहा है.

Advertisement
WWE Superstar WWE Superstar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

भारत में आज जश्न का माहौल है, देश आजादी के 75 साल पूरे कर चुका है. आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और हर तबके से देशवासियों को बधाई मिल रही है. भारत में WWE का काफी क्रेज़ है, इस मौके पर WWE के सुपरस्टार्स ने भी भारतीय फैन्स को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

WWE India ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें WWE के कई भारतीय रेसलर्स और विदेशी रेसलर्स ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. इस वीडियो में रिंकू राजपूत, शैंकी, सेथ रोलिंस, वीर महान समेत अन्य रेसलर्स शामिल हैं.

Advertisement


WWE सुपरस्टार वीर महान ने भारतीय फैन्स को स्वतंत्रता दिवस विश करते हुए कहा कि देश के लिए जिएंगे और देश के लिए मरेंगे, सभी को स्वतंत्रता दिवस को बधाई. सेंथ रोलिंस ने अपने ही अंदाज़ में कहा कि सभी को इस बड़े पर्व की बधाई हो.

बता दें कि WWE की भारत में बहुत फैन फॉलोइंग है, यही कारण है कि स्पेशल इंडियन फैन्स के लिए इस तरह से वीडियो बनाकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई है. अब WWE में कई भारतीय सुपरस्टार्स भी हैं, ऐसे में यहां इस फाइट का क्रेज़ दमदार तरीके से है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement