WTC Final Ind vs Aus: काफी 'डरावना' है टीम इंडिया का ओवल में रिकॉर्ड... आसान नहीं फाइनल की डगर

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की जंग होनी है. ओवल के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. भारत ने ओवल में कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 2 में जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया का भी इस मैदान पर रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है.

Advertisement
रोहित शर्मा-पैट कमिंस रोहित शर्मा-पैट कमिंस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर 7 जून से खेला जाना है. टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 और कंगारू टीम दूसरे पायदान पर है, ऐसे में इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले के काफी कांटेदार होने की उम्मीद है.

वैसे, भारत के लिए ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर पाना आसान नहीं रहने वाला है. इस ग्राउंड पर रोहित ब्रिगेड का टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर नहीं है. भारत ने इस मैदान पर कुल 14 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 2 में जीत और 5 में हार मिली है. जबकि 7 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का भी रिकॉर्ड ठीक नहीं

ऑस्ट्रेलिया का भी ओवल के मैदान पर रिकॉर्ड सही नहीं है और उसने 38 मैच में से केवल 7 में जीत दर्ज की है, जबकि 17 मैच में उसे हार मिली. भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए, तो दोनों टीमों ने आपस में 106 मुकाबले खेले हैं. इसमें 44 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, वहीं भारत को 32 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा दोनों के बीच 29 मैच ड्रॉ रहे और एक मुकाबला टाई पर छूटा.

टीम इंडिया के लिए राहत की बात ये है कि उसने इस मैदान पर अपना आखिरी मैच जीता था. सितंबर 2021 में खेले गए उस मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में मेजबान इंग्लैंड को 157 रनों से हराया था. उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 127 रनों की शतकीय पारी खेली थी और वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. 

Advertisement

क्लिक करें- IPL खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट कैसे खेलेगी टीम इंडिया? इन 2 ख‍िलाड़‍ियों से गावस्कर को बड़ी उम्मीद

टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीतकर पिछले 10 साल से चले आ रहे 'आईसीसी ट्रॉफी' के सूखे को खत्म करना चाहेगी. भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आईसीसी ट्रॉफी जीता था. तब उसने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी. उसके बाद से किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया चैम्पियन नहीं बन पाई है.

टीम इंडिया को 2014 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. फिर ओडीआई वर्ल्ड कप (2015) और टी20 वर्ल्ड कप (2016) के सेमीफाइनल में भी भारत पराजित हुआ था. चैम्पियंस ट्रॉफी (2017), वर्ल्ड कप (2019) और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (2021) में भी भारत की ऐसी ही कुछ स्थिति रही थी. इसके अलावा 2021 और 2022 का टी20 वर्ल्ड कप भी भारत के लिए निराशाजनक रहा था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड (ओवल में)
• भारत- 14 टेस्ट, 2 जीत, 5 हार, 7 ड्रॉ
• ऑस्ट्रेलिया- 38 मैच, 7 जीत, 17 हार, 14 ड्रॉ

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रिकॉर्ड
कुल 106 मैच- भारत जीता 32, ऑस्ट्रेलिया जीता 44, 29 ड्रॉ, 1 टाई

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के डिटेल्स:
• तारीख- 7 से 11 जून, 2023
• स्थान- द ओवल मैदान, लंदन
• टीमें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
• रिजर्व डे- 12 जून

Advertisement

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement