आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाना है. भारतीय टीम ने 10 सालों से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है, ऐसे में फाइनल मैच जीतकर वह इस सूखे को खत्म करना चाहेगी.
फाइनल मुकाबले से दो दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान द्रविड़ ने जोर देकर कहा कि भारतीय टीम पर आईसीसी खिताब जीतने का दबाव नहीं है. द्रविड़ ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की भी जमकर तारीफ की. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची है. साल 2021 में साउथम्पटन में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत न्यूजीलैंड से हार गया था.
यह दो सालों की मेहनत का फल: द्रविड़
द्रविड़ ने कहा, 'बिल्कुल नहीं, हम आईसीसी ट्रॉफी को लेकर कोई दबाव महसूस नहीं करते हैं, बेशक, ट्रॉफी जीतना अच्छा रहेगा. आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के काबिल होना अच्छा है. यह 2 साल के मेहनत का फल है जो आपको यहां तक लाई है. इस दौरान बहुत सारी पॉजिटिव चीजें देखने को मिली है. ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना, इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ करना.'
क्लिक करें- 'सॉफ्ट सिग्नल' की छुट्टी, हेलमेट... WTC फाइनल में इस बार दिखेंगी ये नई चीजें
द्रविड़ ने आगे कहा, 'यह टीम पिछले 5-6 वर्षों में दुनिया भर में खेली है. वे चीजें हैं जो कभी नहीं बदलेंगी, सिर्फ इसलिए कि आपके पास आईसीसी ट्रॉफी नहीं है. लेकिन, इस बार टेस्ट चैम्पियनशिप जीतना अच्छा होगा. क्रिकेट में कोई भी गेम हो, आप उसे जीतना चाहते हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान अपने पक्ष में परिणाम हासिल करना बढ़िया रहेगा.'
फाइनल मुकाबले से पहले क्रिकेट विशेषज्ञ अपनी फेवरेट टीम भी चुन रहे हैं. कुछ लोग भारत को जीत का दावेदार बता रहे हैं तो कुछ विशेषज्ञों ने कंगारू टीम को फेवरेट बताया है. इसे लेकर द्रविड़ ने कहा, 'जो कुछ भी होगा, वह अगले 5 दिनों में होगा. उससे पहले जो भी कहा जा रहा है, उसका कोई मतलब नहीं है. दो अच्छी टीमें हैं जो खेल रही हैं और दोनों के पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं. अगर हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं और 20 विकेट लेने के साथ-साथ रन बना सकते हैं, तो मुझे विश्वास है कि हम इसे जीत सकते हैं.'
रहाणे स्लिप में काफी शानदार हैं: द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा, 'रहाणे का यहां होना अच्छा है. कुछ खिलाड़ियों को इंजरी हुई, जिसके कारण शायद उन्हें टीम में वापस आने का अवसर मिला. उनके जैसे प्लेयर का होना बहुत अच्छा है. इंग्लैंड में भी रहाणे ने हमारे लिए कुछ शानदार पारियां खेली हैं. वह स्लिप में शानदार कैच लपकते हैं.'
aajtak.in