WTC Final: खराब रोशनी ने किया परेशान, दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC) के दूसरे दिन भी मौसम ने परेशान किया. इस महामुकाबले का पहला दिन बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया था. दूसरे दिन भी केवल 64.4 ओवर का ही खेल हो पाया.

Advertisement
अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली (फोटो- पीटीआई) अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • साउथैम्पटन,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST
  • खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म
  • स्टंप्स तक टीम इंडिया का स्कोर 146-3

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC) के दूसरे दिन भी मौसम ने परेशान किया. इस महामुकाबले का पहला दिन बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया था. दूसरे दिन भी केवल 64.4 ओवर का ही खेल हो पाया और खराब रोशनी के कारण दिन के खेल को समय से पहले खत्म करना पड़ा. स्टंप्स तक टीम इंडिया का स्कोर 146-3 पर था. कप्तान विराट कोहली 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 29 रन पर नाबाद लौटे. 

Advertisement

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुकाबले में न्‍यूजीलैंड की टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी. भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर कीवी गेंदबाजों को खूब छकाया. 

रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने इस साझेदारी को तोड़ा. रोहित को उन्होंने टिम साउदी के हाथों कैच कराया. रोहित ने 68 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौकों की मदद से 34 रन बनाए. गिल को पेसर नील वेगनर ने आउट किया. उन्होंने 3 चौकों की मदद से 28 रन बनाए.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने धीमे अंदाज में पारी शुरू की. उन्होंने 36वीं गेंद पर अपना खाता खोला. हालांकि वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 8 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने.

Advertisement

उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया और 2 चौके लगाए. कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने संयमित अंदाज में पारी को बढ़ाया और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. न्यूजीलैंड के लिए जैमिसन, बोल्ट और वेगनर को एक-एक विकेट मिला. 

खराब रोशनी के कारण बार-बार रोकना पड़ा खेल 

खराब रोशनी के चलते खेल को तीन बार रोकना पड़ा. इतना ही नहीं, टी-ब्रेक भी जल्दी लिया गया. चायकाल के बाद खिलाड़ी उतरे लेकिन खराब रोशनी ने फिर खेल को रोका और आखिरकार 64.4 ओवर बाद खेल को तीसरी बार रोकना पड़ा.

बाद में मैच अधिकारियों ने लाइट-मीटर से जांच की और मैच को फिर से शुरू करने पर विचार किया लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया और खराब रोशनी के कारण जल्दी खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement