WTC Final: ड्रिंक्स ब्रेक में कोहली ने बनाई ऐसी रणनीति, देखती रह गई कीवी टीम

दिन के पहले घंटे के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ. कोहली ने इस दौरान मोहम्मद शमी के साथ केन विलियमसन और रॉस टेलर को आउट करने की रणनीति बनाई.

Advertisement
ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मो.शमी और विराट कोहली ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मो.शमी और विराट कोहली

aajtak.in

  • साउथैम्पटन,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • ईशांत-शमी ने कराई टीम इंडिया की मैच में वापसी
  • पांचवें दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ. न्यूजीलैंड टीम ने 101-2 से आगे खेलना शुरू किया. इस अहम मुकाबले में अगर रिजर्व डे का इस्तेमाल होता है तो मैच में दो दिन का खेल बाकी है. ऐसे में आज के खेल का पहला सत्र दोनों ही टीमें के लिए अहम था. 

Advertisement

भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले सत्र में कमाल की गेंदबाजी की. ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी केन विलियमसन और रॉस टेलर को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे थे. इन तीनों गेंदबाजों ने पूरे सत्र में कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा.

दिन के पहले घंटे में किस्मत भारतीय गेंदबाजों के साथ नहीं थी. टेलर और विलियमसन कई बार बीट हुए. विकेट भारतीय गेंदबाजों के खाते में नहीं आ रहे थे. कप्तान कोहली की परेशान बढ़ती जा रही थी.

दिन के पहले घंटे के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ. कोहली ने इस दौरान मोहम्मद शमी के साथ केन विलियमसन और रॉस टेलर को आउट करने की रणनीति बनाई. कोहली शमी को ये बताते दिखे कि कहां पर गेंद डालनी है.

ओवर की पहली ही गेंद पर शमी ने लिया विकेट

Advertisement

दोनों की प्लानिंग सफल हुई और शमी ने पारी के 64वें ओवर की पहली ही गेंद पर रॉस टेलर को आउट किया. पूरे सत्र में कमाल की गेंदबाजी करने वाले शमी ने टेलर को गिल के हाथों आउट कराया. इसके बाद न्यूजीलैंड को दो झटके और लगे.

ईशांत शर्मा ने 6 ओवर बाद हेनरी निकल्स को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. निकल्स 7 रन बनाकर आउट हुए. 101-2 से दिन की शुरुआत करने वाली कीवी टीम का स्कोर 134-4 हो चुका था.

न्यूजीलैंड टीम को अगला झटका भी जल्दी लगा. 135 के स्कोर पर मो.शमी ने बीजे वाटलिंग को क्लीन बोल्ड कर दिया. उसका स्कोर 135-5 हो गया. इसके साथ ही ईशांत और शमी ने टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी. पांचवें दिन लंच तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. वह भारतीय टीम से 82 रन पीछे है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement