World Test Championship Points Table: इंग्लैंड को हराकर टॉप पर पहुंचा AUS, किस नंबर पर हैं भारत-PAK?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया अब नंबर एक पर पहुंच गया है. एशेज़ में 3-0 की बढ़त मिलने के बाद कंगारु टीम को ज़बरदस्त फायदा हुआ है.

Advertisement
Ashes 2021: Eng Vs Aus Ashes 2021: Eng Vs Aus

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल आई सामने
  • ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर पहुंचा, इंग्लैंड नीचे से दूसरे स्थान पर

World Test Championship Points Table: एशेज़ सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को करारी मात देकर सीरीज़ पर अजेय बढ़त बना ली है. पांच मैच की सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे है और इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बेबस नज़र आई. इस महाजीत का फायदा ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल में भी हुआ है, जिसमें वह अब टॉप पर पहुंच गई है.

आईसीसी की ओर से जारी ताज़ा प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर है, जबकि श्रीलंका की टीम दूसरे नंबर पर है. 2021-23 की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैच जीत चुकी है जबकि श्रीलंका की टीम ने 2 टेस्ट जीते हैं. ऐसे में दोनों का जीत फीसद 100 प्रतिशत है. 

Advertisement


तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, जिसने तीन मैच जीते हैं और एक में हार का सामना किया है. पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 75 है, उसके बाद चौथे नंबर पर भारत का नंबर आता है. जिसने 2 सीरीज़ खेली हैं, इनमें तीन मैच जीते और एक मैच हारा है. जबकि दो मैच ड्रॉ भी रहे, टीम इंडिया के दो प्वाइंट पेनाल्टी ओवर्स के चलते भी कटे हैं.

एशेज़ सीरीज़ में 3-0 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की हालत प्वाइंट टेबल में खराब हो गई है और वह नीचे से दूसरे स्थान पर है. उसके नीचे सिर्फ बांग्लादेश की टीम है, इंग्लैंड ने इस चैम्पियनशिप में एक ही मैच जीता है जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 

बता दें कि पहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब न्यूजीलैंड ने जीता था, जबकि भारत रनर-अप रहा था. प्वाइंट टेबल में जीत, ड़्रॉ पर प्वाइंट मिलते हैं जबकि हार पर कोई प्वाइंट नहीं है. हालांकि, प्वाइंट टेबल में रैंकिंग कुल प्वाइंट नहीं बल्कि जीत प्रतिशत के हिसाब से तय होती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement