लीजेंड्स लीग: आज होने वाला भारत-PAK क्रिकेट मैच रद्द, आयोजकों को मांगनी पड़ी माफी

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया है. आयोजकों ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की और भावनाएं आहत करने के लिए माफी भी मांगी है. इससे पहले शिखर धवन ने भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई थी.

Advertisement
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आयोजकों ने माफी मांगी है. (Photo: X/@WclLeague) भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आयोजकों ने माफी मांगी है. (Photo: X/@WclLeague)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स मुकाबला अब रद्द कर दिया गया है. इस मैच को लेकर उठे विवाद और नाराजगी के बीच आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए मैच को रद्द करने की घोषणा की है.

इससे पहले भारत के कई पूर्व क्रिकेटरों- हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान- ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. शिखर धवन ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था- 'मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता.'

Advertisement

WCL ने अपने बयान में क्या कहा?

WCL ने अपने बयान में कहा, 'हम WCL में हमेशा से क्रिकेट को बेहद प्यार करते आए हैं और हमारा एकमात्र उद्देश्य दर्शकों को कुछ अच्छे और सुखद पल देना रहा है. जब हमें पता चला कि इस साल पाकिस्तान की हॉकी टीम भारत आ रही है, और हाल ही में भारत-पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच सहित कुछ अन्य खेलों में दोनों देशों के बीच मुकाबले हो रहे हैं, तो हमने सोचा कि WCL में भारत-पाकिस्तान मैच करवा कर लोगों के लिए कुछ यादगार और खुशी भरे पल बनाए जाएं.'

बयान में आगे कहा गया, 'लेकिन शायद इस प्रक्रिया में हम कई लोगों की भावनाएं आहत कर बैठे और अनजाने में कई संवेदनाएं भड़का दीं. इससे भी ज्यादा, हमने उन भारतीय क्रिकेट लीजेंड्स को असहज स्थिति में डाल दिया जिन्होंने देश को ढेर सारा गौरव दिलाया है. साथ ही हमने उन ब्रांड्स को भी प्रभावित किया जो केवल खेल के प्रति अपने प्यार की वजह से हमारा समर्थन कर रहे थे. इसी वजह से हमने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया है.'

Advertisement

आयोजकों ने मांगी माफी

आयोजकों ने कहा, 'हम एक बार फिर से उन सभी भावनाओं को आहत करने के लिए दिल से माफी मांगते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि लोग समझेंगे कि हमारा मकसद सिर्फ इतना था कि हम क्रिकेट प्रेमियों को कुछ खुशी के पल दे सकें.'

'आतंक के साथ कोई बातचीत नहीं'

शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'धन्यवाद. आतंक के साथ कोई बातचीत नहीं और उन खिलाड़ियों के साथ कोई क्रिकेट नहीं, जिन्होंने संघर्ष के समय मेरे देश का अपमान किया था. देश की सामूहिक आवाज पर्वतों को भी हिला सकती है. उन सभी का बड़ा आभार जिन्होंने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबलों का विरोध किया और मेरे इस मैच को रद्द करने की मांग का समर्थन किया. यह अब हो चुका है- WCL ने भारत-पाकिस्तान मैच को ड्रॉप कर दिया है. जय हिंद!'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement