Women's WC: प्रतीका रावल की जगह शेफाली वर्मा की टीम में एंट्री, सेमीफाइनल से पहले भारत को मिली गुड न्यूज

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. अंतिम-चार का ये मुकाबला 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में निर्धारित है. भारतीय टीम ने नंबर-चार पर रहकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहा था.

Advertisement
प्रतीका रावल की जगह शेफाली वर्मा को टीम इंडिया में एंट्री (Photo: Getty) प्रतीका रावल की जगह शेफाली वर्मा को टीम इंडिया में एंट्री (Photo: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

आईसीसी ने विश्व कप के बाकी मैचों के लिए प्रतीका रावल की जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. दरअसल, किसी खिलाड़ी की जगह लेने के लिए इवेंट तकनीकी समिति की मंज़ूरी ज़रूरी है, तभी उस खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में प्रतीका रावल इंजर्ड हो गई थीं. जिसके बाद वह पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थीं.

Advertisement

30 अक्तूबर को भारत का सेमीफाइनल मैच

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. अंतिम-चार का ये मुकाबला 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में निर्धारित है. भारतीय टीम ने नंबर-चार पर रहकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया टॉप पर रहा था. ग्रुप-मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, ऐसे में हरमन ब्रिगेड को सेमीफाइनल जीतने के लिए अपना बेस्ट देना होगा.

यह भी पढ़ें: प्रतीका रावल की चोट से बढ़ी टेंशन, इस दिग्गज ने सुझाया हल- हरलीन देओल को दो ओपनिंग का मौका

प्रतीका रावल हुईं थी चोटिल

सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा सेटबैक लगा था. फॉर्म में चल रहीं सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थीं. फील्डिंग करते वक्त प्रतीका के घुटने और टखने में चोट लग गई थी. यह घटना पहली पारी के दौरान हुई, जब वह गेंद रोकने की कोशिश कर रही थीं. वो मुकाबला बाद में बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था.

Advertisement

कौन हैं शेफाली वर्मा

प्रतीका की जगह शेफाली वर्मा को वर्ल्ड कप में खेलने की मंजूरी मिल गई है. शेफाली को ओपनिंग करने का अनुभव है. वह मंधाना के साथ कई मुकाबलों में ओपनिंग कर चुकी हैं. शेफाली के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 5 टेस्ट, 29 वनडे और 90 टी20 मुकाबले खेले हैं. वनडे में शेफाली ने 4 फिफ्टी भी लगाई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement