पाकिस्तान महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत का दौरा नहीं करेगा: पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी

महिला वर्ल्ड कप 2025 के आयोजन के पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर से हेकड़ी दिखानी शुरू कर दी. पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने ऐलान किया है कि पाकिस्तान महिला वर्ल्ड कप खेलने भारत की सरजमीं पर नहीं जाएगा, जिसका आयोजन इसी साल 29 सितंबर से 26 अक्टूबर तक होने जा रहा है.

Advertisement
PCB चीफ मोहसिन नकवी (फाइल फोटो) PCB चीफ मोहसिन नकवी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

भारत में महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 29 सितंबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित होने वाला है. यह महिला क्रिकेट विश्व कप का 13वां संस्करण होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ मोहसिन नकवी ने ऐलान किया है कि पाकिस्तान की महिला टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी. 

PCB चीफ मोहसिन नकवी ने क्या कहा?

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने ऐलान किया है कि महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए पाकिस्तान भारत का दौरान नहीं करेगी. बल्कि, हाइब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट में भाग लेगा. इस साल की शुरुआत में हुए समझौते के अनुसार हाइब्रिड मॉडल के तहत भाग लेगा. पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेलेगा. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'जैसे कि भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान नहीं गया और न्यूट्रल वेन्यू पर अपने मैच खेले वैसे ही हम करेंगे. जिसे लेकर पहले समझौता किया गया था, उसका सम्मान करना चाहिए'. यह जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से 38 हजार करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग क्यों कर रहा बांग्लादेश?

न्यूट्रल वेन्यू का चयन भारत की जिम्मेदारी

मोहसिन नकवी ने कहा कि भारत महिला वर्ल्ड कप 2025 का आधिकारिक मेजबान है, इसलिए उसकी जिम्मेदारी है कि वह न्यूट्रल वेन्यू का चयन करे. 

हाइब्रिड होस्टिंग मॉडल पर बनी थी सहमति

बता दें कि भारत, पाकिस्तान और आईसीसी ने किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड होस्टिंग मॉडल पर सहमति व्यक्त की थी. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद लंबी बातचीत के बाद इस समझौते पर बात बनी. इस समझौते के तहत ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने मैच भारत ने दुबई में स्थानांतरित किया गया था.

Advertisement

कौन-कौन सी टीम हुई क्वालीफाई?

भारत, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश और पाकिस्तान ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement