महिला वर्ल्ड कप: IND-NZ में जो जीतेगा वो सेमीफाइनल खेलेगा

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड की आमने सामने होंगी. दोनों ही टीमें जीत के लिए इरादे से मैदान पर उतरेगी. जो जीतेगी वो सेमीफाइनल में जाएगी और जो हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर होगी.

Advertisement
मिताली राज मिताली राज

अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड की आमने सामने होंगी. दोनों ही टीमें जीत के लिए इरादे से मैदान पर उतरेगी. जो जीतेगी वो सेमीफाइनल में जाएगी और जो हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर होगी. लगातार दो मुकाबलों में हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आत्मविश्वास निश्चय ही डगमगा गया होगा. ऐसे में इस अहम मुकाबले में मिताली एंड कंपनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरना होगा.

Advertisement

न्यूजीलैंड का पलड़ा है भारी

इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी माना जा रहा है. वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच अब तक दस मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें न्यूजीलैंड ने नौ में जीत हासिल की है, जबकि भारत को उसके खिलाफ एकमात्र जीत 2005 के विश्व कप सेमीफाइनल में हासिल हुई थी, जहां भारत सवा सेर साबित होते हुए पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा था. साउथ अफ्रीका में खेले गए उस मैच में भारत को 40 रन से जीत हासिल हुई थी. उस मैच में मौजूदा टीम की दो खिलाड़ी झूलन गोस्वामी और मिताली राज खेली थीं. वहीं न्यूजीलैंड की महान क्रिकेटर और मौजूदा कोच हैडी टिफिन की नजर उस हार का बदला लेने पर टिकी होगी.

भारतीय टीम को रणनीति में करना होगा बदलाव

Advertisement

दोनों टीमों को हालांकि विश्व कप के पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत को ऑस्ट्रेलिया ने जबकि न्यूजीलैंड को इंग्लैंड ने हराया था. शनिवार को होने वाले मुकाबले में भारत को अपने परम्परागत खेल को छोड़कर कुछ अलग रणनीति बनानी होगी. किवी कप्तान सूजी बेट्स की अगुवाई में न्यूजीलैंड की टीम अपने तेजतर्रार अंदाज से भारत पर भारी पड़ती है. बेट्स 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों में अपने देश के लिए बास्केटबॉल खेल चुकी हैं. क्रिकेट में किसी ओलंपियन के भाग लेने का यह पहला मौका है. इसके अलावा 16 साल की लेग स्पिनर अमेलिया केर भी अपने प्रदर्शन से भारतीय खिलाड़ियों को चौंकाने का माद्दा रखती हैं.

भारत की बल्लेबाजी है मजबूत

इस विश्व कप में भारत की बड़ी ताकत बल्लेबाजी है, लेकिन उसी ने उसे पिछले दो मैचों में डुबोया है. स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर अंकित न होने पर गेंदबाज भी असहज दिखाई दिए हैं. अच्छी फ्लाइट पर विकेट के पीछे स्टम्पिंग भारत की ताकत रही है. डर्बी का मैदान भारतीयों के लिए घरेलू ग्राउंड की तरह साबित हुआ है, जहां भारत ने अपने शुरुआती मुकाबले जीते हैं.

फील्डिंग में करना होगा सुधार

भारतीय कोच तुषार अरोठे टीम बल्लेबाजी को धारदार बनाने के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के अलावा फील्डिंग की जमावट और भारतीय खिलाड़ियों की ओवरऑल बॉडी लैंग्वेज को बदलने की दिशा में काम कर सकते हैं. मिताली राज वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रनों का रिकार्ड अपने नाम कर चुकी हैं. अब उन्हें झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव से अच्छे सहयोग की उम्मीद है. वहीं न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच टिफिन भारतीय टीम को रोकने के हर सम्भव प्रयास करने में पीछे नहीं हटेंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement