भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तायन मिताली राज ने बुधवार को इतिहास रच दिया. महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 41 रन बनाते ही मिताली राज वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. इसी के साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेलबाज शार्लेट एडवर्ड्स के 5992 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा दिया है. एडवर्ड्स ने 191 मैचों में 5992 रन बनाए थे.मिताली ने यह कारनामा 183वें वनडे मुकाबले में किया है.
वनडे में सबसे पहले 6000 रन किए पूरे
इतना ही नहीं मिताली राज महिला वनडे क्रिकेट में 6000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाली पहली महिला बैट्समैन बन गई हैं. मिताली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में यह रिकॉर्ड बनाया. इस मैच में मिताली ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली.
आइए एक नजर डालते हैं मितली राज के रिकार्ड्स पर
1. मिताली ने महिला वर्ल्डककप 2017 टूर्नामेंट के दौरान लगातार सात वनडे में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस वर्ल्ड कप से पहले खेले गए 6 लगातार मैचों में मिताली ने 70*, 64, 73*, 51*, 54 और 62* की पारी खेली थी. जिसके बाद उनकी 7वीं अर्धशतकीय पारी इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में आई थी. जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 71 रनों की पारी खेली थी.
2. मिताली राज ने अब तक 183 वनडे मुकाबले में 51.52 की औसत से 6028 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 49 अर्धशतक जड़े. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 114 रन है.
3. मिताली दुनिया की उन महिला क्रिकेटरों में से हैं, जिनका वनडे में औसत 50 से भी अधिक का है. 100 से अधिक वनडे खेलने वालीं क्रिकेटर्स में दुनिया में सबसे अच्छा औसत 51.81 मिताली का है.
4. मिताली ने वनडे क्रिकेट में अब तक पांच शतक जड़े हैं और इन सभी पारियों में वो नॉट आउट रही हैं.
5. अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय वनडे में मिताली ने शतक बनाने का कारनामा किया था. 1999 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 114 रनों की पारी खेली. वो अपने पहले ही वनडे में शतक लगाने वाली पांच महिला क्रिकेटरों में से एक हैं.
6. मिताली के नाम सबसे कम उम्र में वनडे में शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है.16 साल 205 दिनों की उम्र में मिताली का बनाया गया यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.बतौर बल्लेबाज मिताली के नाम वनडे क्रिकेट में लगातार सात अर्धशतक बनाने का भी रिकॉर्ड है.
7. मिताली राज बतौर खिलाड़ी चौथी बार वर्ल्ड कप में शामिल हो रही हैं. मिताली की कप्तानी में 2005 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल तक पहुंची जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा.
8. मिताली राज ने अब तक कुल 10 टेस्ट मैचों में 51 की औसत से 663 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 214 रन रहा. यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी है.
9. 2004 में मिताली 21 साल की उम्र में भारतीय महिला टीम की सबसे युवा कप्तान बनी थीं. तब से अब तक वो 100 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुकी हैं. जो कि भारत में किसी भी महिला क्रिकेट कप्तान के लिए रिकॉर्ड है.
10. साल 2006 में मिताली की ही कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में मात दी थी.
11. मिताली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2005 से 2008 के बीच 3 एशिया कप में जीत हासिल की. मिताली के नेतृत्व में ही 2005 वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था.
मिताली का नाम विजडन ने 'क्रिकेट की 5 सर्वकालीन श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक' के तौर पर शुमार किया है. क्रिकेट में हर सुनहरा पल देख चुकीं मिताली का बस एक ही सपना अब तक अधूरा है. वो है महिला क्रिकेट में भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाना.
केशवानंद धर दुबे