वकार यूनिस बोले- 30 ओवर का हो महिला वर्ल्ड कप, इयान हिली की भतीजी ने लताड़ा

जिसके बाद वकार ने अपना बचाव करने की कोशिश की और रिप्लाई किया, उन्होंने लिखा कि कम ओवर का मतलब ज्यादा पेस, ज्यादा दर्शक और अधिक रोमांच. मैं महिलाओं की इज्जत करता हूं.

Advertisement
वकार के ट्वीट से मचा बवाल.. वकार के ट्वीट से मचा बवाल..

मोहित ग्रोवर

  • इस्लामाबाद,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

इन दिनों महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है, जिसकी चारों ओर चर्चा है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस ने कुछ ऐसा बयान दिया जिससे बवाल मच गया. वकार ने ट्वीट कर कहा कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप को 30 ओवर का कर देना चाहिए, 50 ओवर का गेम काफी बड़ा हो जाता है. युनुस के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की गई.

Advertisement

 

वकार यूनिस के इस ट्वीट का जवाब दिया पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान हिली की भतीजी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिसा हिली ने, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि शायद यही कारण है कि पाकिस्तान की महिला टीम ने अपना पहला वनडे 1997 में खेला था, मतलब भारत के 20 साल बाद. महिलाएं 2009 से इसी तरह से विश्व कप खेल रही हैं, पाकिस्तान भले ही ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलैंड/भारत/इंग्लैंड की तरह 50 ओवर के खेल में मजबूत ना हो लेकिन उन्हें सपोर्ट मिले तो अच्छा कर सकती हैं.

 

जिसके बाद वकार ने अपना बचाव करने की कोशिश की और रिप्लाई किया, उन्होंने लिखा कि कम ओवर का मतलब ज्यादा पेस, ज्यादा दर्शक और अधिक रोमांच. मैं महिलाओं की इज्जत करता हूं.

 

सोशल मीडिया ने भी लताड़ा -

 

आपको बता दें कि इंग्लैंड में हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद महिला विश्वकप की शुरुआत हुई है, भारत ने पाकिस्तान की टीम को काफी बुरी तरह से हराया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement