आखिर क्यों टली क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी? क्या बोले परिवार वाले

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और यूपी जौनपुर के मछलीशहर की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी की डेट टाल दी गई है. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी 18 नवंबर को वाराणसी में होनी थी. वाराणसी के नदेसर स्थित होटल ताज़ में इस शादी की बुकिंग की गई थी.

Advertisement
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी की डेट टली. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी की डेट टली.

आदित्य प्रकाश भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और यूपी जौनपुर के मछलीशहर की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की शादी की डेट टाल दी गई है. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी 18 नवंबर को वाराणसी में होनी थी. वाराणसी के नदेसर स्थित होटल ताज़ में इस शादी की बुकिंग की गई थी. लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. शादी टलने की वजह रिंकू की क्रिकेट शेड्यूल में व्यस्तता बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, रिंकू सिंह घरेलू क्रिकेट में बिजी रहेंगे. जिसके चलते ये कार्यक्रम टाल दिया गया है.

Advertisement

होटल की बुकिंग भी कैंसिल कर दी गई है. दोनों परिवार मिलकर फिर से शादी की डेट तय करेंगे. नई डेट्स को लेकर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं है. बता दें कि कुछ दिन पहले प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई लखनऊ के एक होटल में हुई थी. सगाई में कई स्टार क्रिकेटर और सियासी दिग्गजों का जमावड़ा था. सगाई के दौरान प्रिया सरोज के भावुक होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह से सगाई के बाद प्रिया सरोज का इमोशनल पोस्ट, बोलीं- 3 साल से...

सगाई में मंगाई गई थीं खास अंगूठियां 

सगाई के इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने एक-दूसरे के लिए खास अंगूठियां मंगवाई थीं. प्रिया ने अपनी पसंद की डिजाइनर रिंग कोलकाता से खरीदी, जबकि रिंकू ने मुंबई से विशेष रूप से अंगूठी मंगवाई. समारोह के मेन्यू को भी दोनों की पसंद के अनुसार खासतौर पर तैयार किया गया था.

Advertisement

इससे पहले प्रिया सरोज के पिता विधायक तूफानी सरोज ने जानकारी देते हुए बताया था कि शादी गांव से नहीं की जा रही है बल्कि इसके लिए कोई दूसरी जगह तलाशी जाएगी. कारण पूछने पर उन्होंने बताया था की शादी में कई दिग्गज शामिल होंगे ऐसे में गांव में व्यवस्था नहीं हो पाएगी. इसके बाद जानकारी सामने आयी थी कि ये शादी वाराणसी के होटल ताज़ से 18 नवंबर को होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement