Shubman Gill: टेस्ट क्रिकेट में क्यों फ्लॉप हो रहे शुभमन गिल? सुनील गावस्कर ने बताई ये बड़ी वजह

शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. गिल की खराब फॉर्म को लेकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर का मानना है कि गिल टेस्ट में कुछ ज्यादा ही आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं.

Advertisement
शुभमन गिल (@AFP/Getty Images) शुभमन गिल (@AFP/Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में 'आउट ऑफ फॉर्म' चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल से लेकर अबतक गिल ने क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में भी गिल का बल्ला खामोश रहा था. गिल सेंचुरियन टेस्ट मैच में केवल 28 रन बना पाए थे.

Advertisement

गावस्कर ने गिल को दी ये सलाह

शुभमन गिल की खराब फॉर्म को लेकर महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में गिल की खराब फॉर्म की वजहों का खुलासा किया. गावस्कर का मानना है कि गिल टेस्ट में कुछ ज्यादा ही आक्रामक होकर खेलना चाहते हैं. टेस्ट क्रिकेट बाकी दो फॉर्मेट से थोड़ा अलग है.

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में कुछ ज्यादा ही आक्रामक तरीके से खेल रहे हैं. टी20 और वनडे क्रिकेट की तुलना में टेस्ट क्रिकेट थोड़ा अलग होता है. अंतर गेंद का होता है. लाल गेंद सफेद बॉल की तुलना में थोड़ी अधिक मूव करती है, हवा में भी और पिच से बाहर भी. लाल गेंद से थोड़ा अधिक उछाल भी मिलता है. उन्हें इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.'

Advertisement

गावस्कर ने आगे कहा, 'शुभमन गिल ने अपने करियर की शुरुआत बहुत अच्छी की और हमने उनके शॉट्स की सराहना की. हम केवल आशा कर सकते हैं कि वह अपनी फॉर्म में वापस आ जाएं. आशा है कि वह कड़ी मेहनत करेंगे और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

गिल के टेस्ट क्रिकेट के फॉर्म पर नजर डाली जाए तो और उनकी हाल‍िया पारियां देखी जाएं तो वह बुरी तरह संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. 9 मार्च 2023 को शुभमन गिल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आख‍िरी शतक ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ अहमदाबाद में आया था; उसके बाद तो 13, 18, 6, 10, 29 नॉट आउट, 2 और 26 रन की पार‍ियां खेली हैं. गिल को नई पीढ़ी का बल्लेबाज कहा जाता है. गिल ने अब तक 19 मैचों में 31.06 के एवरेज और 2 शतक 4 अर्धशतक की बदौलत अब तक 994 रन बनाए हैं.

वनडे में गिल का शानदार रिकॉर्ड

शुभमन गिल के आंकड़े देखे जाएं तो उनका बल्ला केवल वनडे में गरजता है. गिल ने अब तक 44 वनडे में 61.37 के एवरेज और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं.  गिल का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन संतोषजनक रहा, यहां उन्होंने 9 मैचों में  44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से  354 रन बनाए. 

अब तक गिल ने 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहां गिल ने 26.00 के एवरेज और 145.11 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक शामिल है. यानी गिल टेस्ट के बाद टी20 में संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

भारत और साउथ अफ्रीका का टेस्ट में ओवरऑल रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 43
भारत जीता: 15
साउथ अफ्रीका जीता: 18
ड्रॉ: 10 

भारत-SA का टेस्ट में रिकॉर्ड (साउथ अफ्रीका में जब मैच हुए)
कुल टेस्ट: 24
साउथ अफ्रीका जीता: 13
भारत जीता: 4
ड्रॉ 7

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement