Ravindra Jadeja and Rohit Sharma: जब जडेजा ने चीता देखकर निकाली आवाजें, रोहित हो गए थे नाराज, बोले- मुक्का मारने का मन था...

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को घूमने-फिरने का काफी शौक है. एक बार साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान जडेजा साथी खिलाड़ियों के साथ जंगल सफारी पर गए थे. हालांकि उस सफारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने ऐसी हरकत की थी, जिससे रोहित शर्मा नाराज हो गए थे.

Advertisement
Rohit Sharma and Ravindra Jadeja (@Getty Images) Rohit Sharma and Ravindra Jadeja (@Getty Images)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा काफी सुर्खियों में हैं. रवींद्र जडेजा के पिता अन‍िरुद्ध सिंह ने हाल‍ ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसके चलते बवाल मच गया था. अन‍िरुद्ध सिंह ने इस इंटरव्यू में बेटे रवींद्र जडेजा और उनकी MLA पत्नी र‍िवाबा पर कई संगीन आरोप लगाए. इसके बाद जडेजा का भी रिएक्शन आया था.

...जब जडेजा की इस हरकत से नाराज हुए रोहित

Advertisement

वैसे रवींद्र जडेजा मैदान और बाहर दोनों ही जगह अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. जडेजा को घूमने-फिरने का भी काफी शौक है. साल 2017-18 के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान जडेजा जंगल सफारी पर गए थे. जडेजा के साथ रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और उनकी फैमिली भी जंगल सफारी पर गए थे. हालांकि उस सफारी के दौरान रवींद्र जडेजा ने ऐसी हरकत की थी, जिससे रोहित नाराज हो गए थे.

रोहित शर्मा ने उस सफारी को याद करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, 'जडेजा के साथ कहीं नहीं जाना चाहिए. जडेजा चीते को देखते ही आवाजें निकालने लगा, जो अपने शिकार को खा रहे थे. मैंने बोला भाई ये क्या कर रहा है, हमलोग जंगल में हैं. अगर चीतों को पता चला तो हमें उठाकर ले जाएंगे. जडेजा के शोर मचाने के बाद चीते हमारी ओर देखने के लिए मुड़े. उस वक्त मेरे दिमाग में क्या चल रहा था, ये तो मैं ही जानता हूं. मैं जडेजा को तब गुस्से से देख रहा था और मेरा मन हो रहा था कि उसे मुक्का मारूं. लेकिन फिर मैंने सोचा कि अभी शांत रहना जरूरी है.'

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए रवींद्र जडेजा की भारतीय टीम में वापसी हुई है, लेकिन उनकी भागीदारी मेडिकल टीम से फिटनेस की मंजूरी के बाद भी हो पाएगी. यानी जडेजा भले ही टीम में लौटे हों, मगर उनका खेलना तय नहीं है. जडेजा को इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा था. उधर श्रेयस अय्यर भी इंजरी के चलते टीम का पार्ट नहीं हैं, जबकि विराट कोहली ने बाकी के मैचों से भी ब्रेक लिया है.

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

35 साल के जडेजा ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे किए थे. इस बीच वह पिछले हफ्ते अचानक सुर्खियों में आ गए, जब उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने उन्हें लेकर कई चौंकाने वाली बातें कहीं. सोशल मीडिया पर पिता के इस इंटरव्यू के वायरल होते ही जडेजा ने X पर पोस्ट कर अपनी चुप्पी तोड़ी. पिता अन‍िरुद्ध सिंह जडेजा के इंटरव्यू पर उन्होंने जवाब दिया है. जडेजा ने इंटरव्यू में कही गई बातों को सिरे से खार‍िज कर दिया. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस इंटरव्यू के माध्यम से उनकी पत्नी र‍िवाबा की छव‍ि को खराब करने की कोश‍िश की जा रही है. 

Advertisement

जडेजा ने कि कहा स्क्रिप्टेड इंटरव्यू  में कही गई बातों को नजरअंदाज करें. जडेजा ने गुजराती में लिखा था, 'अभी दिव्य भास्कर मे छपे बकवास इंटरव्यू में कहीं गई हर बात गलत और अर्थहीन है. सिर्फ एक ही पक्ष की बात बताई गई है, जिसका मैं खंडन करता हूं. मेरी धर्मपत्नी की छव‍ि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. जो बहुत ही निंदनीय और अशोभनीय है. मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है जो मे सार्वजनिक न कहु तब तक ही अच्छा है, आभार.'

जामनगर में अकेले रहते हैं जडेजा के प‍िता

रवींद्र के पिता ने कहा था कि वो जामनगर में अकेले एक 2बीएचके फ्लैट में 10 साल से ज्यादा समय से रह रहे हैं. उनका बेटा अलग रहता है. पता नहीं रिवाबा ने उस पर क्या जादू कर दिया है. अन‍िरुद्ध ने कहा कि उनके बेटे रवींद्र की जिंदगी में सास का ज्यादा दखल है, इसी कारण उन्होंने पांच साल से पोती की शक्ल नहीं देखी है.

रवींद्र जडेजा का इंटरनेशनल करियर
*  69 टेस्ट,  2893 रन, 280 विकेट     
* 197 वनडे,  2756 रन, 220 विकेट 
* 66 टी20आई, 480 रन, 53 विकेट

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement