'ये कैसी लड़ाई जहां जान की कोई...' पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा क्रिकेटर मोहम्मद सिराज का गुस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधेंगे और एक मिनट का मौन रखा जाएगा. इसके अलावा, मैच के दौरान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में न तो आतिशबाजी होगी और न ही चीयरलीडर्स का डांस होगा.

Advertisement
पहलगाम आतंकी हमले पर सिराज ने जताया दुख. पहलगाम आतंकी हमले पर सिराज ने जताया दुख.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई. इस कायराना हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. क्रिकेट जगत के सितारे भी इस घटना पर दुख और आक्रोश जता रहे हैं. इसी बीच, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस घटना पर दुख जताया है.

क्या बोले मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'पहलगाम में हुए भयावह और चौंका देने वाले आतंकी हमले के बारे में पढ़ा.  
धर्म के नाम पर निर्दोष लोगों को निशाना बनाना और मारना शुद्ध रूप से शैतानी कृत्य है. कोई भी कारण, कोई भी विश्वास, कोई भी विचारधारा इस तरह की क्रूरता को कभी जायज नहीं ठहरा सकती. ये कैसी लड़ाई है... जहां इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं. मैं उन परिवारों के दर्द और पीड़ा की कल्पना भी नहीं कर सकता जो इस त्रासदी से गुज़र रहे हैं. ऊपरवाले से प्रार्थना है कि उन्हें इस असहनीय दुख से उबरने की शक्ति दे. उम्मीद करता हूं कि यह पागलपन जल्द खत्म हो और इन आतंकियों को बिना किसी रहम के सजा मिले.'

Advertisement

बीसीसीआई सचिव ने जताया दुख
  
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने भी एक बयान जारी किया. उन्होंने कहा, 'क्रिकेट जगत इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध और अत्यंत दुखी है जिसमें पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की जान चली गई. बीसीसीआई की ओर से इस कायराना और अमानवीय कृत्य की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.'

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद बोले BJP MP निशिकांत दुबे- मौलिक अधिकारों के इन हिस्सों को खत्म किया जाए

SRH बनाम MI IPL मैच में नहीं दिखेगा जश्न का माहौल
 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधेंगे और एक मिनट का मौन रखा जाएगा. इसके अलावा, मैच के दौरान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में न तो आतिशबाजी होगी और न ही चीयरलीडर्स का डांस होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement