भारत-पाक मैच रद्द होने में क्या हैं अड़चनें? जानें एशिया कप में नहीं हुई भिड़ंत तो क्या होगा असर

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला इसी साल फरवरी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हुआ था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया. भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया.

Advertisement
भारत-पाक मैच पर गहराता जा रहा है विवाद. भारत-पाक मैच पर गहराता जा रहा है विवाद.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला इसी साल फरवरी में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हुआ था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया. भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया. लेकिन सितंबर में होने जा रहे एशिया कप मैच में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत प्रस्तावित है.

Advertisement

यह मैच 14 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इस मुकाबले को लेकर भारी विरोध देखने को मिल रहा है. कई लोग इस मैच को निरस्त करने की मांग उठा रहे हैं. यहां तक की संसद में भी भारत-पाकिस्तान मैच का मुद्दा उठा और भारत को ये मैच न खेलने की बात कही गई.

यह भी पढ़ें: क्या खेल मंत्रालय रोक सकता है भारत-पाक मुकाबला? एशिया कप विवाद के बीच जानें कौन लेगा आखिरी फैसला

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने स्पष्ट कर दिया है कि यह मुकाबला रद्द नहीं किया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "यह द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं बल्कि एक बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट का हिस्सा है. यदि भारत मुकाबले से हटता है, तो पाकिस्तान को वॉकओवर मिल जाएगा.'

Advertisement

क्यों नहीं टाला जा सकता भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच?

एशिया कप को ICC नहीं बल्कि एशियन क्रिकेट काउंसिल संचालित करता है, जिसके वर्तमान अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोसिन नकवी हैं. इस टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्ट अधिकार Sony Network ने 17 करोड़ डॉलर (लगभग 1,400 करोड़ रुपये) में खरीदे हैं, जो 8 वर्षों के लिए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच के समर्थन में उतरे सौरव गांगुली, बोले- खेल रुकना नहीं चाहिए, आतंकवाद...

भारत-पाक मैच इस सौदे की सबसे बड़ी यूएसपी (मुख्य आकर्षण) है, और इसका व्यूअरशिप अन्य सभी मुकाबलों से ज्यादा होगा. इस मुकाबले को रद्द करने से प्रसारक के राजस्व पर असर पड़ेगा, जिससे ACC के 24 सदस्य देशों की आमदनी प्रभावित होगी, खासकर उन देशों की जो विकासशील हैं.

हालांकि बीसीसीआई अभी भी खेल मंत्रालय के अधीन नहीं है, लेकिन अफसरों ने कहा है कि वे पब्लिक सेंटिमेंट को ध्यान में रखते हुए हालात पर नजर रखेंगे. पिछले सप्ताह इंग्लैंड में होने वाले इंडिया-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच को भी ऑनलाइन विरोध के चलते रद्द किया गया था, जिससे कुछ लोगों ने एशिया कप मैच को भी रद्द करने की मांग शुरू कर दी थी.

एशिया कप 2025: पूरा कार्यक्रम 

* 9 सितंबर (मंगलवार): अफगानिस्तान बनाम हांगकांग
* 10 सितंबर (बुधवार): भारत बनाम यूएई
* 11 सितंबर (गुरुवार): बांग्लादेश बनाम हांगकांग
* 12 सितंबर (शुक्रवार): पाकिस्तान बनाम ओमान
* 13 सितंबर (शनिवार): बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
* 14 सितंबर (रविवार): भारत बनाम पाकिस्तान
* 15 सितंबर (सोमवार): श्रीलंका बनाम हांगकांग
* 16 सितंबर (मंगलवार): बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
* 17 सितंबर (बुधवार): पाकिस्तान बनाम यूएई
* 18 सितंबर (गुरुवार): श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
* 19 सितंबर (शुक्रवार): भारत बनाम ओमान
* 20 सितंबर (शनिवार): ग्रुप बी की पहली टीम बनाम ग्रुप बी की दूसरी टीम
* 21 सितंबर (रविवार): ग्रुप ए की पहली टीम बनाम ग्रुप ए की दूसरी टीम
* 23 सितंबर (मंगलवार): ग्रुप ए की दूसरी टीम बनाम ग्रुप बी की पहली टीम
* 24 सितंबर (बुधवार): ग्रुप ए की पहली टीम बनाम ग्रुप बी की दूसरी टीम
* 25 सितंबर (गुरुवार): ग्रुप ए की दूसरी टीम बनाम ग्रुप बी की दूसरी टीम
* 26 सितंबर (शुक्रवार): ग्रुप ए की पहली टीम बनाम ग्रुप बी की पहली टीम
* 28 सितंबर (रविवार): फाइनल मुकाबला

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement