Ajaz Patel, Net Bowler: ‘वक्त की आदत है, बदलता...’. जब सहवाग ने नेट बॉलर एजाज की बॉल पर जड़े थे छक्के

मुंबई टेस्ट में एक पारी में दस विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एजाज पटेल को बधाइयां मिल रही हैं. वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्हें बधाई दी और एजाज ने इस ट्वीट का एक मजेदार जवाब दिया.

Advertisement
Ajaz Patel (PTI) Ajaz Patel (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • न्यूजीलैंड के एजाज पटेल बने हीरो
  • सहवाग और एजाज के बीच मजेदार बातचीत
  • सहवाग ने दी बधाई तो एजाज को याद आई वीरू की बैटिंग

Ajaz Patel, Virender Sehwag: मुंबई में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में एजाज पटेल ने अपनी गेंदबाजी से ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए. एजाज टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने. एजाज पटेल के इस रिकॉर्ड को लेकर उन्हें बधाइयां मिल रही हैं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी एजाज को बधाई दी. लेकिन दोनों के बीच इस बातचीत में एक बड़ा खुलासा भी हुआ. 

पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट के जरिए अपना बधाई संदेश एजाज पटेल तक दिया. वहीं एजाज पटेल ने भी वीरेंद्र सहवाग के संदेश का मजेदार दिया. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा था कि एक पारी में 10 विकेट हासिल करना निश्चित ही काफी मुश्किल काम होता है. आप मुंबई में ही पैदा हुए और यहीं आपने इतिहास रचा. आपको इस ऐतिहासिक उपलब्धि की बधाई'. 

Advertisement

इसके जवाब में कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा कि आपका शुक्रिया सहवाग, लेकिन मजेदार बात यह है कि कैसे जब मैं ईडन पार्क (ऑकलैंड) में बतौर नेट बॉलर आपको गेंदबाजी करता था तब आप मेरी बॉलिंग पर लंबी शॉट्स लगाकर ईडन पार्क के आउटर ओवल में गेंद पहुंचा देते थे.' 


इसके बाद फिर सहवाग ने एजाज की तारीफ करते हुए कहा कि वक्त सबका बदलता है और आपने जो मुंबई में किया उसके चर्चे भारतीय टीम की जीत से भी ज्यादा हैं. 

एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट पहली पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए थे और दूसरी पारी में भी एजाज ने 4 विकेट हासिल किए. एजाज भारतीय टीम के खिलाफ एक टेस्ट में भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने.

Advertisement

बता दें कि साल 1877 से शुरू हुए टेस्ट क्रिकेट में अभी तक यह मुकाम सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने हासिल किया है. एजाज के अलावा अनिल कुंबले और जिम लेकर ने एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाए थे. एजाज की शानदार गेंदबाजी के बाद विश्व क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी के चर्चे हो रहै हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement