Virat Kohli Retirement: वो 5 साल जहां से बिगड़ा कोहली का 'व‍िराट गेम', टेस्ट से संन्यास लेने की असली वजह हुई Decode!

व‍िराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास तो ले ल‍िया है, लेकिन उनके संन्यास लेने के पीछे अलग-अलग तर्क सामने आ रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि कोहली को रेडबॉल क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए था, वहीं कुछ का मानना है कि कोहली ने इस फैसले को बेहद सोच समझकर लिया.

Advertisement
Virat Kohli Virat Kohli

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

साल 1961 में एक मूवी आई थी, नाम था 'हम दोनों'... इस मूवी का एक बेहद पॉपुलर गाना था 'अभी ना जाओ छोड़कर कि द‍िल अभी भरा नहीं....' देव आनंद और साधना पर शूट हुआ यह गाना आज भी लोगों की जुबां पर बरकरार है. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने जब 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलव‍िदा कहा तो यह गाना एक बार फ‍िर 'मौजू' हो गया. 

Advertisement

इंटरनेट की दुन‍िया पर मौजूद लोगों और तमाम क्रिकेट फैन्स का मानना था कि 36 साल के कोहली को जाना नहीं चाहिए था, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उनको देखने के ल‍िए द‍िल अभी भरा नहीं था. कुछ लोगों का मानना था कि ज‍िस तरह का कोहली का हाल‍िया टेस्ट फॉर्म था, उसे लेकर उन्होंने संभवत खुद ही मंथन किया और संन्यास लेने का फैसला कर लिया.

क्योंकि हमने कोहली के 14 सालों के टेस्ट कर‍ियर को जब हमने ड‍िकोड करने की की कोश‍िश की तो यह बात सामने आई कि प‍िछले पांच सालों में उनके कर‍ियर में गिरावट दर्ज की गई थी. 

किंग कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ किंग्सटन में हुआ. कोहली ने तब पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे. वहीं उनका आख‍िरी टेस्ट ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ स‍िडनी में था, जो जनवरी 2025 में खेला गया था. इस आख‍िरी टेस्ट में कोहली ने पहली पारी में 17 तो दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे.

Advertisement

कोहली की आख‍िरी टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) भी कहीं से यादगार नहीं थी, उन्होंने पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे. कोहली ने तब उस सीरीज के 5 मुकाबलों की 9 पार‍ियों में 23.75 के एवरेज से महज 190 रन बनाए थे. इसमें पर्थ में जड़ा गया 100 रनों का नॉट आउट शतक शामिल था. 

कोहली के टेस्ट कर‍ियर के शुरुआती साल 
कोहली ने टेस्ट डेब्यू के पहले साल (2011) में 5 टेस्ट खेले थे, जहां उनके बल्ले से 5 टेस्ट मैचों में 202 रन आए इस दौरान का एवरेज 22.44 किया गया. इसके अगले साल यानी साल 2012 में कोहली ने 9 टेस्ट में 689 रन 49.21 के एवरेज से बनाए. 2013 में कोहली का टेस्ट क्रिकेट में एवरेज किसी साल में पहली बार 50 के पार गया और उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 616 रन 56 के एवरेज से जड़े. 

2014 और 2015 में कोहली के फॉर्म में दिखी गिरावट
फ‍िर 2014 में उनके बल्लेबाजी एवरेज में ग‍िरावट देखने को मिली. तब उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 847 रन 44.57 के एवरेज से बनाए. 2015 में भी कोहली का एवरेज और गिरा और उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 640 रन 42.66 के एवरेज से बनाए. यानी साफ है कि 2014 और 2015 में उनके फॉर्म में ग‍िरावट देखने को मिली थी. 

Advertisement

2016 से 2019 के बीच गरजे कोहली 
टेस्ट क्रिकेट में 2016 से लेकर 2019 के बीच का समय कोहली के ल‍िए शानदार रहा था. 2016 में उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 1215 रन 75.93 के एवरेज से बनाए. 2017 में कोहली ने 10 टेस्ट मैचों में 1059 रन बनाए, इस दौरान उनका एवरेज 75.64 दर्ज किया गया. 2018 में कोहली के फॉर्म में एवरेज के ल‍िहाज से थोड़ी गिरावट दर्ज हुई, लेकिन फ‍िर भी किंग कोहली ने 13 टेस्ट मैचों में  1322 रन 55.08 के एवरेज से बना डाले. 2019 में कोहली ने 8 टेस्ट मैचों में 612 रन बनाए. इसी साल उनका टेस्ट क्रिकेट में 254 नॉट आउट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. 

कोहली के 5 सालों में दिखी गिरावट 
कोहली ने साल 2020 में 3 टेस्ट मैच खेले, जहां उन्होंने महज 116 रन बनाए और इस दौरान उनका एवरेज महज 19.33 दर्ज किया गया. 2021 में कोहली ने 11 टेस्ट मैचों में 28.21 के एवरेज से 536, साल 2022 में 6 टेस्ट मैचों में 26.50 के एवरेज से 265 रन जड़े. इसके बाद 2023 में कोहली के फॉर्म में कुछ सुधार मिला, तब उन्होंने 8 मैचों में 55.91 के एवरेज से 671 रन बनाए थे.

साल 2024 में कोहली के फॉर्म में एक बार फ‍िर गिरावट आई, जहां उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 24.52 के एवरेज से 417 रन बनाए थे. वहीं 2025 में खेले गए स‍िडनी में हुए आख‍िरी टेस्ट में उन्होंने 23 रन बनाए. यानी साफ है कि कोहली के फॉर्म में प‍िछले कुछ सालों में गिरावट देखने को मिली थी. 

Advertisement

एक और खास बात है कि कोहली ने अपने टेस्ट कर‍ियर में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ मैच खेले. वहीं पाकिस्तान और जिम्बाव्बे के ख‍िलाफ कभी टेस्ट मैच नहीं खेले. 

कोहली का साल-दर-साल प्रदर्शन (टेस्ट क्रिकेट)

साल     मैच   रन  सर्वाध‍िक एवरेज 
2011 5 202 63  22.44 
2012 9 689 116 49.21
2013 8 616 119 56.00
2014  10 847 169 44.57
2015  9 640 147 42.66
2016  12 1215 235 75.93
2017  10 1059 243 75.64
2018  13 1322 153 55.08
2019  8 612 254* 68.00
2020  3 116 74  19.33
2021  11 536 72 28.21
2022  6 265 79 26.50
2023  8 671 186 55.91
2024  10 417 100* 24.52 
2025  1 23 11.50 17

कोहली का टेस्ट क्रिकेट कर‍ियर 
* 123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज, 
* 30 शतक, 31 अर्धशतक, 55.57 स्ट्राइक रेट 
* 1027 चौके, 30 छक्के 

कोहली का वनडे क्रिकेट कर‍ियर 
*302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज 
*51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 विकेट, 93.34 स्ट्राइक रेट 
*1325 चौके, 152 छक्के 

 कोहली का टी20 क्रिकेट कर‍ियर 
*125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज, 
*1 शतक, 38 अर्धशतक, 4 विकेट 
* 369 चौके, 124 छक्के 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement