Virat Kohli: 'देख रहा है बिनोद...', विराट कोहली को मिला आराम तो ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘Dropped’, बने मज़ेदार मीम्स

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में आराम दिया गया है. टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तो विराट कोहली का नाम उसमें नहीं था. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसपर मज़ेदार रिएक्शन दिए.

Advertisement
Virat Kohli Memes Virat Kohli Memes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टी-20 टीम का हुआ ऐलान
  • विराट कोहली को आराम दिया गया

इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ दौरे पर जाना है, यहां टी-20 और वनडे सीरीज़ होनी है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. इसको लेकर कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे, अब जब ऐलान आधिकारिक हुआ तब अलग-अलग तरह के रिएक्शन सामने आए हैं.  

Advertisement

टीम इंडिया का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना और देखते ही देखते ट्विटर पर ‘Dropped’ टॉप ट्रेंड में आ गया. विराट कोहली इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, हाल ही में उन्हें इंग्लैंड दौरे पर हल्की-सी चोट भी लगी. ऐसे में फैन्स का रिएक्शन आया है क्या ये सच में आराम है या फिर विराट कोहली को टीम से बाहर किया गया है. 

विराट कोहली को आराम मिलने के बाद ट्विटर पर कई तरह के मीम्स भी वायरल हुए. एक मीम में विराट कोहली को ये कहते हुए दिखाया गया है कि इसे रेस्ट या अनफिट क्यों बोलते हो, सीधा रिटायरमेंट क्यों नहीं बोल देते हो. 

कुछ लोगों ने सवाल किया कि विराट कोहली को रेस्ट क्यों दिया गया है. क्या ये सिर्फ रेस्ट है या फिर सीधा ड्रॉप कर दिया गया है. विराट कोहली को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलने चाहिए, ताकि वह फॉर्म में वापस आ सकें. इसी तरह के रिएक्शन अलग-अलग ट्विटर अकाउंट्स से देखने को मिले. 

Advertisement

बता दें कि विराट कोहली एक लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं. पिछले तीन साल से उनके बल्ले से कोई इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं निकली है, जबकि पिछले कुछ मैच में तो वह एक बड़ा स्कोर भी नहीं बना पाए हैं. मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भी विराट कोहली के बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकला, वह दो टी-20 में कुल 12 रन बना पाए. जबकि वनडे में वह खेल नहीं पाए हैं. 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
 
*केएल राहुल और कुलदीप यादव का स्क्वॉड में रहना फिटनेस पर निर्भर 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement