Virat Kohli, Manchester city vs Newcastle: ‘रुकना नी हुण, टाइटल लै के जाणा है’, किंग कोहली का पंजाबी अवतार, Video

मैदान पर मस्ती करनी हो या फिर मैदान के बाहर भी चिल मूड में रहना हो, कोहली हमेशा अलग ही दिखते हैं. बीच-बीच में उनका पंजाबी अवतार भी सबके सामने आता रहता है. अब एक बार फिर विराट कोहली पंजाबी में मस्ती करते दिखे हैं.

Advertisement
Virat Kohli Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • विराट कोहली ने शेयर किया पंजाबी में वीडियो
  • मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब का किया सपोर्ट

Manchester city vs Newcastle, Virat Kohli: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली दिल्ली के पंजाबी मुंडे हैं. मैदान पर मस्ती करनी हो या फिर मैदान के बाहर भी चिल मूड में रहना हो, कोहली हमेशा अलग ही दिखते हैं. बीच-बीच में उनका पंजाबी अवतार भी सबके सामने आता रहता है. अब एक बार फिर विराट कोहली पंजाबी में मस्ती करते दिखे हैं. 

Advertisement

विराट कोहली ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पंजाबी बोलते हुए नज़र आ रहे हैं. विराट कोहली ने अपने वीडियो में कहा, ‘हाय पेप, हमारा पिछला सीज़न बेहतरीन था. आपकी एनर्जी देखकर मैं काफी खुश हूं और टीम के लिए चीयर कर रहा हूं’. 

विराट ने इसके बाद पंजाबी में टीम को शुभकामनाएं दी. विराट बोले, ‘पेप, बोहत वदिया चल रहा है काम. तू कम खिचया है मैन सिटी विच, रुकणा नी हुण ठीक है. इस वारी वी टाइटल लै के जाणा है.’ किंग कोहली का ये पंजाबी अवतार हर किसी को पसंद आ रहा है. 

दरअसल, विराट कोहली का ये अवतार इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए आया है. रविवार को मैनचेस्टर सिटी और न्यूकासल का मुकाबला है. विराट कोहली मैनचेस्टर सिटी के फैन हैं और उस टीम के साथ जुड़े भी हैं. वीडियो में विराट जिस Pep की बात कर रहे हैं वो मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर Pep Guardiola हैं.

Advertisement

बता दें कि विराट कोहली इस वक्त साउथ अफ्रीका में हैं और वहां टेस्ट सीरीज के लिए तैयारियों में जुटे हैं. विराट कोहली लगातार चर्चा में बने हुए हैं, उन्हें कुछ वक्त पहले ही वनडे की कप्तानी से हटाया गया था.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement