IND vs SA: रहाणे-पुजारा पर बोले कोहली- भविष्य में क्या होगा नहीं बता सकता, सेलेक्टर्स फैसला लेंगे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद अब चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के भविष्य को लेकर चर्चा होने लगी है. भारतीय टीम ने 1-2 से सीरीज गंवाई...

Advertisement
Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane (Reuters Photo) Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane (Reuters Photo)

aajtak.in

  • केपटाउन,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST
  • टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा
  • भारतीय टीम 1-2 से टेस्ट सीरीज हारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद अब चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के भविष्य को लेकर चर्चा होने लगी है. इसी सवाल के जवाब पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि रहाणे और पुजारा का भविष्य तय करना या उन पर फैसला लेना उनका काम नहीं है.

कोहली ने कहा कि रहाणे और पुजारा को लेकर भविष्य में क्या होगा, यह मैं नहीं बता सकता. इस मामले में सेलेक्टर्स ही फैसला लेंगे. दोनों सीनियर खिलाड़ियों को लगातार सपोर्ट इसलिए किया गया, क्योंकि उन्होंने कई बार मुश्किल समय में रन बनाकर टीम को जिताया है.

Advertisement

यह सवाल सेलेक्टर्स से पूछिए

केपटाउन टेस्ट में हार के बाद कोहली ने कहा कि हमें बल्लेबाजी में अभी काफी सुधार की जरूरत है. हम इस सच्चाई से भाग नहीं सकते. यदि इस सवाल (रहाणे-पुजारा) की बात करें तो मैं यहां बैठकर इस बारे में बात नहीं कर सकता कि भविष्य में क्या होने वाला है. यह मेरे लिए मुमकिन नहीं है कि यहां बैठकर यह बात करूं. आपको सेलेक्टर्स से बात करना चाहिए कि उनके मन में क्या चल रहा है. यह मेरा काम नहीं है.

रहाणे-पुजारा ने मुश्किल हालात में रन बनाए

कोहली ने कहा कि जैसा की मैंने पहले भी कहा है और फिर से यही कहूंगा कि हमने चेतेश्वर और रहाणे को लगातार इसलिए सपोर्ट किया, क्योंकि उन्होंने कई सालों तक क्रिकेट में अहम योगदान दिया है. उन्होंने कई मुश्किल हालात में शानदार काम किया है. दूसरे टेस्ट (जोहानिसबर्ग) में भी आप देख सकते हैं कि दूसरी पारी में किस तरह उन्होंने शानदार पार्टनरशिप की थी और फाइट करने लायक स्कोर तक पहुंचाया था.

Advertisement

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस मामले में सेलेक्टर्स क्या सोच रहे हैं और वे क्या करना चाहते हैं. इस पर निश्चित रूप में हम यहां बैठकर बात नहीं कर सकते. बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज 1-2 से गंवा दी है.

अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा-रहाणे

साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले भी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. ऐसे में उन्हें इस सीरीज के लिए न बल्कि चुना, उन्हें तीनों टेस्ट में खिलाया भी गया. इसका खामियाजा टीम को सीरीज में हार के साथ चुकाना पड़ा. 6 पारियों में पुजारा-रहाणे ने सिर्फ 1-1 फिफ्टी लगाई है. 

पुजारा ने सीरीज की 6 पारियों में 20.66 की खराब औसत से सिर्फ 124 रन ही बनाए. जबकि रहाणे ने तीन टेस्ट की 6 पारियों में 22.66 की औसत से सिर्फ 136 रन बनाए. पुजारा की छह पारियों के बराबर रन तो केएल राहुल ने एक ही पारी में बना दिए थे. राहुल ने सीरीज के पहले ही टेस्ट में 123 रनों की पारी खेली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement