Virat Kohli Test Captaincy: कोहली के फैसले पर आया परिवार का रिएक्शन, भाई बोले- ‘हम हमेशा आपके साथ’

विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है, जिसके बाद हर कोई हैरान है. क्रिकेट वर्ल्ड तो विराट कोहली के इस फैसले पर रिएक्ट कर ही रहा है, अब उनके परिवार से भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement
Virat Kohli Brother Vikas Kohli Virat Kohli Brother Vikas Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी
  • भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा मैसेज

Virat Kohli Test Captaincy: भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को पूरे देश को हैरान कर दिया. विराट कोहली ने अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी, वो भी साउथ अफ्रीका में बीच दौरे पर ऐसा हुआ है. क्रिकेट जगत से लगातार विराट के इस फैसले पर रिएक्शन आ रहा है, लेकिन अब विराट कोहली के परिवार ने भी रिएक्ट किया है.

Advertisement

विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए एक भावुक संदेश लिखा. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर भी अपना बयान जारी किया. जिसपर विकास कोहली ने कमेंट करते हुए लिखा कि आपने अपने परिवार और पूरे देश को गर्व महसूस करवाया है, हमें आप पर गर्व है. मैं समझता हूं कि ऐसी स्थिति में होना कैसा होता है और अपने फैसले से सबकुछ सीख लेना क्या होता है. 

विराट कोहली के भाई विकास ने लिखा कि आपने हमेशा अपने सिर गर्व से ऊंचा रखा, अपनी टीम और सपनों में विश्वास किया. हम हमेशा आपके साथ हैं, गॉड ब्लेस यू. इस संदेश के अलावा विकास कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी शेयर की, जिसमें विराट कोहली, अनुष्का शर्मा दिख रहे हैं. 

आपको बता दें कि विराट कोहली ने शनिवार शाम को इंस्टाग्राम, ट्विटर पर अपने इस फैसले की जानकारी दी थी. विराट कोहली ने अपने बयान में कहा था कि पिछले सात साल में उन्होंने लगातार पूरी लगन और मेहनत के साथ काम किया है, लेकिन अगर उन्हें लगता कि वह अपना 120 फीसदी नहीं दे पाएंगे तो वह इस जगह नहीं रहेंगे. 

Advertisement

विराट कोहली के इस फैसले के बाद हर कोई हैरान था, रोहित शर्मा ने भी अपने पोस्ट में लिखा कि वह इस फैसले से चौंक गए हैं. टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों ने भी विराट कोहली के लिए भावुक पोस्ट लिखी है. बीसीसीआई ने विराट कोहली को उनके बतौर कप्तान करियर के लिए बधाई दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement