विराट कोहली का शुमार वर्ल्ड के फिट एथलीटों में होता है. कोहली अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए जिम में काफी पसीना बहाते हैं. विराट कानपुर में जारी पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वह वानखेड़े में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बतौर कप्तान टीम से जुड़ जाएंगे.
विराट कोहली ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम के अंदर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. 28 सेकेंड के वीडियो में कोहली अपनी जांघ की मांसपेशियों को मजबूत करने का एक्सरसाइज कर रहे हैं. कोहली ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'प्रगति के लिए कठिनाई से कहीं ज्यादा बड़ा खतरा सुगमता है- डेंजल वॉशिंगटन.'
टी20 सीरीज से बाहर थे विराट
विराट कोहली को मौजूदा टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से भी आराम दिया गया था. आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के मद्देनजर चयनकर्ताओं ने यह फैसला किया था. उस सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने कीवियों का सफाया कर दिया था.
...जब विराट का सपना टूटा
हालिया, टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया गया था. लेकिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया की उम्मीदें ध्वस्त हो गईं. हालांकि, भारत ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से जरूर हराया था, लेकिन यह सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नाकाफी था. टी20 वर्ल्ड में भारतीय अभियान की समाप्ति के बाद कोहली का बतौर कप्तान आईसीसी खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था.
...71वें शतक का इंतजार
विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए दो साल हो चुके हैं. कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल 56 पारियों में शतक नहीं बना सके हैं. ऐसे में विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक का सूखा खत्म करने को बेताब होंगे.
aajtak.in