Virat Kohli, Ind Vs Sa: बेटी का बर्थडे, 99वां मैच..क्या आज कमाल करेंगे King Kohli?

ये मैच कप्तान विराट कोहली के लिए खास होने जा रहा है, क्योंकि दूसरे मैच में बाहर बैठने के बाद वह अब टीम में वापसी कर रहे हैं. इसके साथ ही 11 जनवरी को विराट कोहली की बेटी वामिका का जन्मदिन भी है, ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि किंग कोहली इस दिन कोई बड़ा धमाका करेंगे.

Advertisement
Virat Kohli (Photo: PTI) Virat Kohli (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST
  • विराट कोहली के लिए खास होगा तीसरा टेस्ट मैच
  • सीरीज जीत इतिहास रचना चाहेंगे कप्तान कोहली

Virat Kohli, Ind Vs Sa:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार से तीसरे और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है. अभी सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर खड़ी है, ऐसे में इस सीरीज़ डिसाइडर मुकाबले पर हर किसी की नज़र है. ये मैच कप्तान विराट कोहली के लिए खास होने जा रहा है, क्योंकि दूसरे मैच में बाहर बैठने के बाद वह अब टीम में वापसी कर रहे हैं. 

इसके साथ ही 11 जनवरी को विराट कोहली की बेटी वामिका का जन्मदिन भी है, ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि किंग कोहली इस दिन कोई बड़ा धमाका करेंगे. पिछले दो साल से एक शतक के लिए तरस रहे विराट कोहली को बड़ी पारी की दरकार है, ऐसे में हर किसी को आस है कि साउथ अफ्रीका की ये टेस्ट सीरीज खत्म होने से पहले ये इंतजार खत्म होगा. 
 

Advertisement

विराट कोहली के टेस्ट करियर के लिए भी ये मैच काफी खास है, क्योंकि ये 99वां टेस्ट मैच है. अगर विराट कोहली दूसरा मैच भी खेल लेते, तो ये उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होता. हालांकि, अब विराट कोहली के लिए ये मौका अगली सीरीज़ में ही बन पाएगा.

केपटाउन में खत्म होगा शतक का इंतज़ार?

अगर विराट कोहली के केपटाउन में रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक यहां सिर्फ एक ही मैच खेला है. एक मैच में विराट कोहली के नाम सिर्फ 33 रन हैं, मौजूदा टीम में इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन रविचंद्रन अश्विन के नाम पर हैं. 

विराट कोहली ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और टीम के लिए अब योगदान देना चाहते हैं. साथ ही जब उनकी बल्लेबाजी पर सवाल हुआ तब विराट कोहली ने कहा कि वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में ऐसा पैच हर किसी के साथ आता ही है. लेकिन उन्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement