Virat Kohli Hardik Pandya: भारतीय टीम ने अपने घर में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में दमदार शुरुआत की है. इंडियन टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच 67 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मैच के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 87 बॉल पर 113 रनों की आतिशी पारी खेली.
कोहली को ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. मगर मैच में एक समय ऐसा भी आया था, जब विराट कोहली जबरदस्त गुस्सा हो गए थे. उन्हें यह गुस्सा टीम के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या की एक हरकत के कारण आया था. इस वजह से कोहली और पंड्या बीच मैच में भिड़ भी गए थे.
पंड्या ने कोहली को दूसरा रन लेने से रोका
दरअसल, यह टकराव उस तरह का नहीं था, जैसा विपक्षी प्लेयर्स के साथ होता है. यह रन लेने की बात को लेकर टकराव हुआ था. मैच में एक समय कोहली दो रन लेना चाह रहे थे, लेकिन पंड्या ने एक ही रन लेकर कोहली को रोक दिया था. कोहली आधी पिच तक पहुंच गए थे. इसी बात से कोहली नाराज हो गए थे.
यह वाकया भारतीय पारी के दौरान ही 43वें ओवर में हुआ. श्रीलंकाई गेंदबाज कसुन रजिथा के ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली ने स्लोअर कटर वाली बॉल को हल्के हाथ से खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े. बॉल स्क्वेयर लेग की और गई थी. कोहली ने दूसरा रन लेने के लिए आधी पिच तक पहुंच गए थे, लेकिन पंड्या ने उन्हें नहीं देखा. पर बाद में दूसरा रन लेने से मना कर दिया.
कोहली ने घूरा, तो पंड्या नजरें नहीं मिला सके
इसी दौरान पंड्या के चेहरे के रिएक्शन भी तीखे नजर आए. इस पर कोहली को गुस्सा आ गया और उन्होंने पंड्या को घूरकर देखना शुरू कर दिया. इसके बाद पंड्या उनसे नजरें नहीं मिला सके और निगाहें नीची कर लीं. यह सारा माजरा कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें कि पंड्या 45वें ओवर में कसुन रजिथा की बॉल पर ही आउट भी हुए. भारतीय उप-कप्तान अपनी पारी में 12 बॉल पर 14 रन ही बना सके. कोहली ने 87 बॉल पर 113 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 12 चौके लगाए. इस दमदार शतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम जीती और कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
aajtak.in