Virat Kohli: ‘घरेलू क्रिकेट में जाएं, फॉर्म में आएं तब देखेंगे...’, विराट कोहली पर पूर्व क्रिकेटर की दो टूक

विराट कोहली की बैटिंग फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बन गई है. इसको लेकर लगातार बहस चल रही है, कई पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली को टीम से बाहर करने की बात कर रहे हैं. सैयद किरमानी ने भी इस मसले पर अपनी राय रखी है.

Advertisement
Virat Kohli (Getty) Virat Kohli (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • विराट कोहली को लेकर सैयद किरमानी का कमेंट
  • परफॉर्म नहीं करेंगे तो फैसला लेना होगा: किरमानी

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज़ के बाद अब वनडे सीरीज़ की शुरुआत हो रही है. टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म बनी हुई है. जिन्होंने लंबे वक्त से कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया है, वह हर किसी के निशाने पर भी आए हुए हैं. 

पूर्व कप्तान कपिल देव के अलावा कई दिग्गजों ने विराट कोहली को टीम से बाहर करने की बात कही है, इसमें अब पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी का नाम भी जुड़ गया है. 

Advertisement

सैयद किरमानी का कहना है कि मौजूदा वक्त में काफी कम्पटीशन है, अगर आप परफॉर्म नहीं करेंगे तो आप कितने भी अनुभवी हों, सेलेक्शन कमेटी को फैसला लेना ही होगा. ऐसे में आप घरेलू क्रिकेट में वापस जाइए, फॉर्म में वापसी आइए और फिर देखा जाएगा कि आप इंडियन टीम में फिट होंगे या नहीं. 

कई दिग्गजों ने खड़े किए हैं सवाल

बता दें कि सैयद किरमानी अकेले नहीं हैं जिन्होंने विराट कोहली को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उनसे पहले कपिल देव ने कहा था कि अगर विराट कोहली रन नहीं बनाते हैं, तो फैसला लेना होगा. क्योंकि आपको फॉर्म के हिसाब से प्लेइंग-11 चुननी चाहिए, ना कि नाम के हिसाब से. 

गौरतलब है कि विराट कोहली ने पिछले तीन साल से कोई शतक नहीं जड़ा है, जबकि पिछले कुछ वक्त से वह एक बड़े स्कोर के लिए भी तरस रहे हैं. विराट कोहली एजबेस्टन टेस्ट के अलावा टी-20 सीरीज़ में भी फ्लॉप साबित हुए थे, उसी के बाद से उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करने की मांग हो रही है. 

Advertisement

हालांकि तमाम आलोचनाओं से इतर टीम मैनेजमेंट विराट कोहली के साथ खड़ा है. कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया है कि वह विराट कोहली को बैक करेंगे, बाहर किस तरह की चर्चा चल रही है टीम को उससे फर्क नहीं पड़ता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement