R Vinay Kumar: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर के घर आई नन्ही परी, शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आर. विनय कुमार पिता बने हैं. विनय ने भारत के लिए कुल 41 मुकाबलों मे भाग लिया था.

Advertisement
Vinay Kumar and Richa Singh Vinay Kumar and Richa Singh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST
  • आर. विनय कुमार के घर आई बेबी गर्ल
  • भारत के लिए खेल चुके हैं विनय कुमार

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आर. विनय कुमार के घर किलकारी गूंजी है. विनय कुमार की वाइफ ऋचा सिंह ने गुरुवार को एक बेटी को जन्म दिया. विनय कुमार ने ट्विटर पर नवजात बच्ची संग तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. कुछ दिन पहले विनय कुमार ने जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट है और वह जल्द पिता बनने वाले हैं.

Advertisement

38 साल के विनय कुमार ने अपनी पत्नी ऋचा और नवजात बेटी संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हमें आज यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि एक बेबी गर्ल का आगमन हुआ है.भगवान की तरफ से अमूल्य तोहफा.'

कर्नाटक के विनय कुमार ने भारत के लिए 1 टेस्ट, 31 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भाग लिया था. विनय ने वनडे मैचों में 37.44 की औसत से 38 विकेट लिए. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम पर 24.70 के एवरेज से 10 विकेट दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इकलौते टेस्ट मैच में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था.

विनय कुमार ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2013 में खेला था.अपने इस आखिरी मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 ओवरों में एक विकेट लेकर 102 रन चुकाए थे. खास बात यह है कि बेंगलुरु में खेले गए उसी मैच में ओपनर रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था.

Advertisement

105 आईपीएल मैचों में लिया भाग

38 साल के विनय कुमार आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल चुके हैं. इस दौरान विनय ने कुल 105 आईपीएल मैचों में 28.24 की औसत से 105 विकेट ही हासिल किए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement