वैभव सूर्यवंशी का रांची में धमाका... दुबई से लौटकर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, कर दी छक्कों की बारिश

वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार की पारी में तहलका मचा दिया. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 84 गेंदों में 190 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे. 36 गेंदों में शतक लगाकर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी उभरती प्रतिभा और आक्रामक बल्लेबाजी का औक और परिचय दिया.

Advertisement
वैभव का एक और कमाल... (Photo, PTI) वैभव का एक और कमाल... (Photo, PTI)

aajtak.in

  • रांची,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार की पारी महज स्कोरकार्ड की कहानी नहीं थी, बल्कि एक 14 साल के बल्लेबाज की एक और बड़ी कहानी रही. इस रन-तूफान के ठीक बीच खड़ा था एक नाम, जो अब घरेलू क्रिकेट में अपने चरम पर छा गया है और यह है वैभव सूर्यवंशी.अंडर19 एशिया कप में उम्मीद के अनुरूप पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में बल्ला न चला पाने का मलाल लिये रांची में उतरे वैभव ने 190 रनों की झन्नाटेदार पारी खेली. यह उनकी रिकॉर्डतोड़ इनिंग्स रही. 

Advertisement

बुधवार को JSCA Oval Ground, Ranchi में टॉस जीतकर बिहार ने बल्लेबाजी चुनी और शुरुआत से ही साफ कर दिया कि इरादा बड़ा है. लेकिन जो हुआ, वह इरादे से कहीं आगे चला गया. वैभव सूर्यवंशी की पारी देखिए-  84 गेंदों में 190 रन, 15 छक्के, 16 चौके और 226.19 का स्ट्राइक रेट- यह लिस्ट-A क्रिकेट की नहीं, मानो T20 की रफ्तार में लिखी गई कहानी थी.

बिहार ने 50 ओवरों के इस मैच में 574-6 का स्कोर खड़ा कर दिया है. रिकॉर्ड खंगालें तो लिस्ट-ए क्रिकेट में यह अब तक का बड़ा स्कोर है. इससे पहले लिस्ट-ए की एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तमिलनाडु के नाम था. उसने बेंगलुरु में 2022 में इसी अरुणाचल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में 506/2 रन बनाए थे. 

मंगल महरौर (33 रन, 43 गेंद) के साथ वैभव ने पारी की नींव रखी. पहला विकेट 158  रनों पर गिरा... लेकिन उसके बाद वैभव ने गियर बदला. कवर-ड्राइव से लेकर पुल और लॉन्ग-ऑन के ऊपर से उड़ते छक्के... हर शॉट में आत्मविश्वास झलक रहा था.

Advertisement

36 गेंदों में शतक- 10 चौके और 8 छक्के...अरुणाचल का गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह बैकफुट पर चला गया. मिबोम मोसू, टीएनआर मोहित और तेची नेरी... किसी के पास वैभव का जवाब नहीं था. इसके बाद वैभव ने  59 गेंदों में 150 रन ((14 x 4, 13 x 6) पूरे किए. आखिरकार नेरी को वैभव का विकेट मिला, लेकिन तब तक बिहार के इस स्टार ने अपना काम कर दिया था... हालंकि वह दोहरे शतक से चूक गए. वैभव का विकेट जब गिरा, तब स्कोर 261 था.

वैभव का बड़ा रिकॉर्ड...

सिर्फ 14 साल और 272 दिन की उम्र में, वैभव सूर्यवंशी पुरुषों की लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतकवीर बने हैं. यह उनका सातवां ही लिस्ट-A मैच था. लिस्ट-ए में उन्होंने दिसंबर 2024 में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपनी शुरुआत की थी. यह पारी साफ संदेश देती है कि भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक नई प्रतिभा उभरकर सामने आई है.

वर्ल्ड रिकॉर्ड... डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ा

दरअसल, वैभव सूर्यवंशी ने पुरुषों की लिस्ट-A क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वैभव ने महज 59 गेंदों में 150 रन पूरे कर लिए, जो अब तक का सबसे तेज 150 है. इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने एबी डिविलियर्स (64 गेंद, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015) और जोस बटलर (65 गेंद, नीदरलैंड्स के खिलाफ 2022) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. इतनी कम उम्र में लिस्ट-A क्रिकेट का यह विश्व रिकॉर्ड बनाना वैभव सूर्यवंशी को न सिर्फ घरेलू क्रिकेट की, बल्कि वैश्विक क्रिकेट चर्चा के केंद्र में ले आता है.

Advertisement

वैभव सूर्यवंशी का नाम पिछले कुछ समय से चर्चा में रहा है- कम उम्र, तेज उभार, IPL की चमक और उससे जुड़े सवाल. अंडर-19 स्तर पर भी उनसे बड़ी उम्मीदें जोड़ी गईं. लेकिन अरुणाचल के खिलाफ यह पारी बताती है कि टैलेंट जब आंकड़ों में उतरता है, तो बहस अपने-आप शांत हो जाती है.
यह पारी सिर्फ शॉट्स की नहीं, टेम्परामेंट की भी कहानी थी- कब आक्रामक होना है और कब गैप ढूंढना है, वैभव ने दोनों का सही चुनाव किया.

प्लेट ग्रुप, लेकिन संदेश मेन टेबल का

कागज पर यह प्लेट ग्रुप का मुकाबला था, पर असर उससे बड़ा. लिस्ट-A क्रिकेट में ऐसी पारी सेलेक्टर्स और एनालिस्ट्स की नोटबुक में जगह बनाती है. यह सिर्फ एक दिन का खेल नहीं, भविष्य की झलक है.

बिहार बनाम अरुणाचल के इस मुकाबले में स्कोरबोर्ड ने जो लिखा, वह साफ है-  वैभव सूर्यवंशी सिर्फ ‘टॉकिंग पॉइंट’ नहीं, ‘परफॉर्मिंग पॉइंट’ हैं.
अगर निरंतरता साथ रही, तो यह पारी आने वाले दिनों की हेडलाइन भर नहीं, पहचान बन सकती है.

बिहार की रिकार्डतोड़ पारी में आयुष लोहारुका (विकेटकीपर-बल्लेबाज) ने 56 गेंदों पर 116 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के निकले. वहीं कप्तान साकिबुल गनी अंत तक नाबाद रहे और सिर्फ 40  गेंदों में 128 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी पारी में 10 चौके और 12 छक्के शामिल रहे, जिससे उनका स्ट्राइक रेट 320 तक पहुंच गया.

Advertisement

गनी ने 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया...यह किसी भारतीय द्वारा लिस्ट-ए क्रिकेट में बनाया गया सबसे तेज शतक है. इसी दिन झारंखड के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने सिर्फ 33 गेंदों में शतक जड़ दिया. यह लिस्ट-ए में किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज शतक है

(लिस्ट-ए क्रिकेट क्या है..? इसमें वनडे इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं. लिस्ट-ए के तहत 40 से 60 ओवरों तक की एक पारी होती है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement