Ireland vs USA Cricket Match: अमेरिका के मैच पर कोरोना का साया, आयरलैंड के खिलाफ रद्द हुआ मैच

अंपायरिंग टीम के एक सदस्य की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई और उस सदस्य के साथ अंपायरिंग टीम के बाकी सदस्य भी शामिल थे जिसकी वजह से पहले मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया गया है. 

Advertisement
USA Cricket (Twitter) USA Cricket (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • आयरलैंड और USA के बीच पहला वनडे रद्द
  • 26 दिसंबर को खेला जाना था मुकाबला
  • बाकी 2 वनडे खेले जाएंगे

कोविड-19 की वजह से USA के फ्लोरिडा में खेली जाने वाली आयरलैंड और USA के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रद्द कर दिया गया है. 26 दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए यह फैसला पहले मैच से ठीक दो दिन पहले इस निर्णय को लिया गया.

दरअसल, अंपायरिंग टीम के एक सदस्य की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई और उस सदस्य के साथ अंपायरिंग टीम के बाकी सदस्य भी शामिल थे जिसकी वजह से पहले मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया गया है. 

Advertisement

इसके अलावा USA क्रिकेट की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 28 दिसंबर और 30 दिसंबर को होने वाले सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे खेले जाएंगे. USA क्रिकेट की ओर से जारी स्टेटमेंट में कहा गया, 'USA क्रिकेट, आयरलैंड क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के साथ मिलकर पूरी कोशिश करेगा कि इस सीरीज के बाकी बचे हुए मुकाबले खेले जाएं.' 

इसके पहले दोनों देशों के बीच खेली गई टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही. आयरलैंड ने पहले मुकाबले में हार मिलने के बाद दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार वापसी की. दूसरे टी-20 को आयरलैंड ने 9 रनों से जीता. आयरलैंड के लिए इस मुकाबले में जीत दिलाने में बल्लेबाज लॉर्कन टकर और गेंदबाज कर्टिस कैंफर ने अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में USA ने आयरलैंड को 26 रनों से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की थी. USA के लिए हालिया मौकों पर मिली एक बड़ी जीत थी. 

Advertisement

आयरलैंड और USA के बीच खेली जा रही सीरीज के सभी मुकाबले फ्लोरिडा के लाउडरहिल में खेले जा रहे हैं. इस सीरीज की शुरुआत टी-20 मुकाबलों के साथ 22 दिसंबर से हुई थी. इस सीरीज का आखिरी वनडे 30 दिसंबर को खेला जाना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement