खिलाड़ियों को होटल में रोका, 2 शर्तें रखीं... सारी नौटंकी फुस्स, लौट के पाकिस्तान स्टेडियम को आया

पाकिस्तान ने UAE संग 17 स‍ितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले जमकर ड्रामा काटा. मैच को लेकर भी सुपर सस्पेंस बनाकर रख दिया, लेकिन अंतत: मैच खेलने का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले लगा क‍ि उनकी बातें मान ली जाएंगी.

Advertisement
UAE के ख‍िलाफ खेलने उतरी PAK टीम (Photo: AP) UAE के ख‍िलाफ खेलने उतरी PAK टीम (Photo: AP)

aajtak.in

  • दुबई ,
  • 17 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

कहावत है लौट के उल्लू घर को आए या लौट के बुद्धु घर को आए... ये बात पाकिस्तानी टीम पर एकदम फ‍िट बैठती है.  जो पाकिस्तानी टीम बहुत बुलंदी से UAE के ख‍िलाफ मुकाबले में ड‍िमांड कर रही थी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर फाइन लगाया जाए. उनकी सारी मांगे नहीं मानी गईं और अब पाकिस्तान मैच खेलने को तैयार हो गया. 

Advertisement

PCB ने मैच से पहले ICC से सूर्यकुमार यादव पर सजा देने की मांग की थी. PCB का कहना था कि PCB ने दो औपचारिक मांगें पेश की थीं. पहली मांग में एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप में रेफरी पद से हटाने की बात कही गई थी.

वहीं  दूसरी मांग में सूर्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, क्योंकि उन पर राजनीतिक रूप से भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया गया है. लेकिन पाकिस्तान को अंतत: मैच खेलने के ल‍िए उतरना पड़ा. मैच तय समय से एक घंटे देरी से शुरू होने की बात सामने आई. पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. 

17 स‍ितंबर को पाक‍िस्तान ने क्या-क्या ड्रामा क‍िया ? 
एशिया कप में मैच को लेकर पाकिस्तान टीम ने पहले का स्टेडियम जाने से पहले बस रोक दी गई.  टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को होटल में वापस जाकर अपने कमरे में रहने का आदेश दिया था. पाक मीडिया के हवाले से रिपोर्ट आईं कि PCB के अधिकारियों ने कहा है कि यदि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट माफी मांगते हैं, तो मामला सुलझ सकता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. 

ध्यान रहे अगर पाकिस्तान ये मैच नहीं खेलता तो वह एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो जाता . क्योंकि इससे यूएई को वॉकओवर मिल जाता और दो अंक के साथ मेजबान टीम यूएई सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाती, पर अब यह मुकाबला हो रहा है. 

Advertisement

कौन है रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट

एंडी पायक्रॉफ्ट जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. जिम्बाब्वे के लिए उन्होंने 3 टेस्ट के अलावा 20 वनडे मैच खेले हैं. वह 2009 से आईसीसी एलीट पैनल का हिस्सा हैं. 100 से ज्यादा टेस्ट मुकाबलों में वह रेफरी रहे हैं. उनके नाम कुल 447 रन दर्ज हैं. रिपोर्ट के अनुसार, वह 1983 विश्व कप के उस मुकाबले में भी जिम्बाब्वे की टीम का हिस्सा थे, जिसमें कपिल देव ने 175 रनों की पारी खेली थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement