वेस्टइंडीज की दो महिला खिलाड़ी मैदान पर बेहोश... दोनों की हालत अब स्थिर

पाकिस्तान के खिलाफ एंटीगा में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में वेस्टइंडीज की दो महिला क्रिकेटर मैदान पर कुछ देर के लिए अचेत हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत ‘स्थिर’ है.

Advertisement
Windies women cricketer (Twitter) Windies women cricketer (Twitter)

aajtak.in

  • एंटीगा,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • वेस्टइंडीज की दो महिला क्रिकेटर मैदान पर अचेत हो गईं
  • उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत ‘स्थिर’ है

पाकिस्तान के खिलाफ एंटीगा में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में वेस्टइंडीज की दो महिला क्रिकेटर चिनेल हेनरी और चेडियन नेशन मैदान पर कुछ देर के लिए अचेत हो गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत ‘स्थिर’ है.

दोनों घटनाएं उस वक्त हुईं, जब पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी. शुक्रवार को खेले गए इस मैच में बारिश ने भी खलल डाला. CWI (क्रिकेट वेस्टइंडीज) से जारी बयान में कहा गया, ‘(तेज गेंदबाज) चिनले हेनरी और (बल्लेबाज) चेडियन नेशन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हेनरी और नेशन दोनों अस्पताल में होश में और स्थिर हैं. वे चिकित्सकों की निगरानी में हैं.’

Advertisement

वेस्टइंडीज ने फील्डिंग में दो वैकल्पिक खिलाड़ियों के साथ खेल जारी रखा. उसने बारिश से प्रभावित इस मैच को डकवर्थ-लुईस-स्टर्न पद्धति पर 7 रनों से अपने नाम किया.

‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ ने वेस्टइंडीज के मुख्य कोच कर्टनी वॉल्श के हवाले से कहा, ‘उन परिस्थितियों में यह (खेलना) बहुत आसान नहीं है. मुझे बस इस बात की खुशी है कि टीम उन दोनों खिलाड़ियों के लिए जीत दर्ज करने में सक्षम रही. हम उनके बारे में और अधिक सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं.’

पाकिस्तान की कप्तान जावेरिया खान ने वेस्टइंडीज के दोनों खिलाड़ियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘पूरी पाकिस्तान टीम चिनले हेनरी और चेडियन नेशन के लिए प्रार्थना कर रही है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और हमें उम्मीद है कि रविवार को अपने अगले मैच में उनके खिलाफ खेलेंगे.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement