IND vs SL: जिस बस में सफर कर रहे थे श्रीलंकाई खिलाड़ी, उसमें मिले गोली के खोखे, ड्राइवर से पूछताछ

मोहाली स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम रोज प्रैक्टिस कर रही है. इसी दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल होने वाली बस से गोलियां मिलीं...

Advertisement
Mohali Cricket Stadium Mohali Cricket Stadium

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 27 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • इंडिया-श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज
  • पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली में होगा

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है. यहां टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टी20 की सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद दोनों टीम के बीच दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच पंजाब के मोहाली में होना है. इस मैच के लिए श्रीलंकाई टेस्ट टीम मोहाली में ही है.

मोहाली स्टेडियम में श्रीलंकाई टीम रोज प्रैक्टिस कर रही है. इसी दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, शनिवार (26 फरवरी) को पुलिस ने रुटीन चेकअप के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बस से दो गोलियों के खाली खोखे बरामद किए हैं. इसी बस से लंकन प्लेयर्स को प्रैक्टिस के लिए रोज होटल से स्टेडियम में लाया जाता है.

Advertisement

इस तरह बस में आई होगी गोलियां

मामले में अब तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है, सिर्फ DDR दर्ज किया गया है. मामले में ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह प्राइवेट बस चंडीगढ़ के सेक्टर 17 से संचालित कंपनी तारा ब्रदर्स से हायर की थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इससे पहले इस बस को एक शादी के लिए बुक की गई थी. यहां पंजाब में शादियों में हर्ष फायरिंग होती रहती है, तो संभावना है कि उसी दौरान यह दो गोली के खाली खोखे बस में रह गए होंगे.

पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया

बस में से बरामद इस कारतूस के बारे में अब तक पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. वह चुप्पी साधे हुए हैं. आईटी पार्क पुलिस स्टेशन के SHO शादीलाल ने भी कैमरे पर आने और कुछ बयान देने से मना कर दिया है.  पुलिस फिलहाल, बस के ड्राइवर और मालिक से पूछताछ कर रही है. अब तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि बस में हर्ष फायरिंग कब और कहां की गई थी. यह गोली के खाली खोखे कहां से आए. इन सभी सवालों के लिए जांच चल रही है.

Advertisement

4 मार्च से मोहाली में होगा पहला टेस्ट

फिलहाल, श्रीलंका और भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी चंडीगढ़ में ही मौजूद हैं. वह हर रोज प्राइवेट बस से ही मोहाली के आरएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए जाते हैं. दोनों टीम के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली के इसी मैदान पर 4 मार्च से खेला जाएगा. यह विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट भी होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement