पिछले एक हफ्ते से भारतीय क्रिकेट में काफी कुछ चल रहा है. दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को थमा दी. इसके बाद भारतीय क्रिकेट एक भूचाल-सा खड़ा हो गया है.
विराट से कप्तानी वापस लेने के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट से टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी न छोड़ने के लिए अनुरोध किया गया था, लेकिन विराट के ना मानने से सेलेक्टर्स ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में सिर्फ एक ही कप्तान रखने का फैसला किया गया.
विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरव गांगुली की बात का विरोध करते हुए कहा कि उनसे टी-20 कप्तानी न छोड़ने का अनुरोध किसी ने नहीं किया, सभी इस फैसले को स्वीकार किया था.
विराट के इस बयान के बाद BCCI और विराट कोहली के बीच एक नया विवाद सामने आ गया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी एक जंग छिड़ गई है. ट्विटर पर विराट कोहली के फैंस और सौरव गांगुली के फैंस के बीच में भी एक युद्ध शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों के फैंस भी एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते नजर आए.
इसके पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस के बीच भी एक ट्विटर वार पहले से ही छिड़ा हुआ है. विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने विवाद को और कम करने की बजाए और बढ़ा दिया है.| Kohli, BCCI, Rohit, and Indian cricket’s captaincy controversy
विराट का सौरव गांगुली की बात के विरोध में बोलने से बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच में दूरी साफ नजर आ रही है. भारत की टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी, पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाना है. भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि खिलाड़ी इन सभी बातों को भुलाकर दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत हासिल करे.
aajtak.in