Virat Kohli T20 Record Tilak Varma: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने मौजूदा 5 मैचों की टी20 सीरीज में अब तक शुरुआती तीनों मुकाबले खेले हैं, जिसमें क्रमशः 39, 51 और नाबाद 49 रन बनाए.
बता दें कि सीरीज के अभी 3 मैच हुए हैं, जिसमें मेजबान वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है. 20 साल के तिलक ने इस सीरीज में कुल 139 रन बनाए हैं. अब वह विराट कोहली के एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रहे हैं. तिलक इस सीरीज में जिस तरह से खेल रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि बाकी बचे दो मैचों में वह इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
तिलक तोड़ सकते हैं कोहली का ये रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड किसी भी भारतीय टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का है. किसी एक द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीयों में विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन बनाए थे. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक वर्मा ने 3 मैचों में 139 रन बना दिए हैं. 2 मैच अब भी बाकी हैं. ऐसे में यह रिकॉर्ड टूट सकता है.
इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तिलक को बाकी बचे दो टी20 मैचों में 93 रन बनाने हैं. बता दें कि किसी भी टी20 द्विपक्षीय सीरीज में 200 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में कोहली के अलावा केएल राहुल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर शामिल हैं. यदि तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों में 61 रन बना लेते हैं, तो वो भी इस क्लब में शामिल हो जाएंगे.
विंडीज में लगातार चल रहा तिलक का बल्ला
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर किसी बल्लेबाज के प्रदर्शन में निरंतरता दिखी है तो वह तिलक वर्मा हैं. अब उनके पास मौका है कि वह बचे हुए दो मैचों अच्छा प्रदर्शन करें और 5 मैचों की टी20 सीरीज में 200 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएं.
ओवरऑल रिजवान के नाम है ये शानदार रिकॉर्ड
किसी एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों में कोहली के बाद केएल राहुल का नाम है, जिन्होंने 2019-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों में 224 रन बनाए थे. भारत की तरफ से इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ईशान किशन है.
उन्होंने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 200 का आकंड़ा पार किया था. इस सीरीज का पांचवां मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. लेकिन मैच रद्द होने से पहले ईशान ने बैटिंग कर ली थी और 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस तरह ईशान ने 5 मैचों में 206 रन बनाए थे.
अगर इस क्लब में ओवरऑल खिलाड़ियों की बात करें तो, सबसे ऊपर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, जिन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 316 रन बनाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड के मार्क चैपमन ने 290 और पाकिस्तान के बाबर आजम ने 285 रन बनाए हैं.
द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली - 231 रन - इंग्लैंड के खिलाफ (2020-21)
केएल राहुल - 224 रन - न्यूजीलैंड के खिलाफ (2019-20)
ईशान किशन - 206 रन - साउथ अफ्रीका के खिलाफ (2022)
श्रेयस अय्यर - 204 रन - श्रीलंका के खिलाफ (2021-22)
aajtak.in