Team India For T20 World Cup: कैसे जीतेंगे टी-20 वर्ल्डकप? टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही घायल हुई टीम इंडिया!

टीम इंडिया भले ही ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप खेलने पहुंच गई हो, लेकिन वह खुद अभी चोट से परेशान है. कई खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं, दो खिलाड़ी तो चोट की वजह से वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में भारतीय टीम कैसे इन मुश्किलों का सामना करते हुए वर्ल्डकप जीतेगी इसपर हर किसी की निगाहें हैं.

Advertisement
Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

टीम इंडिया मिशन टी-20 वर्ल्डकप पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है और अब पर्थ में टीम की प्रैक्टिस भी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में पहुंची टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है, लेकिन मिशन शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया घायल हो गई है. भारतीय टीम लगातार चोट से परेशान है और हर दिन के साथ ये मुश्किल बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि घायल टीम इंडिया आखिर कैसे टी-20 वर्ल्डकप के मिशन में सफलता पाएगी. 

चोट, चोट और सिर्फ चोट

टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्डकप से पहले ही झटका लगना शुरू हो गया था, जब एशिया कप में रवींद्र जडेजा को चोट लगी थी. रवींद्र जडेजा पहले एशिया कप से बाहर हुए और उसके बाद टी-20 वर्ल्डकप से भी बाहर हो गए. रवींद्र जडेजा टीम के एक मेन ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले-बॉल के अलावा फील्डिंग में भी अपनी छाप छोड़ते हैं. 

रवींद्र जडेजा के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा. कमर की चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं, वह करीब 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. बुमराह चोट की वजह से एशिया कप में भी नहीं खेले थे, उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी की. लेकिन दो मैच खेलकर ही वह बाहर हो गए. 

Advertisement

क्लिक करें: टीम इंडिया का नया मिस्टर डिपेंडेबल! पूरी दुनिया में सूर्यकुमार यादव के आगे नहीं टिकता कोई

अब खबर है कि दीपक चाहर को भी चोट लग गई है, वह टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्डकप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे. लेकिन रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम था, ऐसे में माना जा रहा था कि वह जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में आ सकते हैं. लेकिन अब वह खुद ही चोटिल हो गए हैं और माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज़ से भी बाहर हो सकते हैं.

इन खिलाड़ियों के अलावा दीपक हुड्डा को भी बीच में कुछ दिक्कत हुई थी. उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था, लेकिन वह अब फिट हैं और टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. ऐसे में यहां टीम इंडिया को कुछ राहत मिल सकती है.

हालांकि, भारतीय टीम अभी भी 14 खिलाड़ियों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. टीम को अभी भी जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट नहीं मिला है. ऐसे में मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज में से किसको मेन स्क्वॉड में एंट्री मिलती है, इसपर हर किसी की निगाहें टिकी हैं. 

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement