टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से इस शख्स की विदाई, मोहम्मद सिराज हुए भावुक, बोले- अलविदा कहना आसान नहीं...

सोहम देसाई ने भारतीय टीम से पहले गुजरात की रणजी टीम की फिटनेस पर भी काम किया. सोहम की खुद की फिटनेस गजब की है. वो जिम में खिलाड़ियों के साथ ही खुद पर भी काफी मेहनत करते हैं.

Advertisement
Soham Desai and Mohammed Siraj (Photo-X) Soham Desai and Mohammed Siraj (Photo-X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने टीम इंड‍िया से जुड़ा सख्त फैसला ल‍िया. BCCI ने अस‍िस्टेंट कोच अभ‍िषेक नायर को हटाने का फैसला लिया था. वहीं स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और एक मसाजर की भी छुट्टी कर दी गई. बीसीसीआई ने फील्डिंग कोच टी. दिलीप को हटाने का फैसला लिया था, लेकिन बाद में बोर्ड ने अपने फैसले से यू-टर्न लिया और टी. दिलीप को फिर से फील्डिंग कोच बनाया है.

Advertisement

सोहम ने लिखा इमोशनल नोट, सिराज भी हुए भावुक

स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई 31 मई को आधिकारिक रूप से टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ से अलग हो गए. सोहम देसाई रवि शास्त्री के समय से टीम के साथ जुड़े हुए थे. इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में देसाई ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को धन्यवाद दिया. सोहम देसाई ने उन अविश्वसनीय उपलब्धियों का भी जिक्र किया, जिसके वो साक्षी रहे हैं.

सोहम देसाई ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इतने सालों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करना सम्मान और सौभाग्य की बात रही है. पहले दिन से ही मेरा लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट था- मानसिक बाधाओं को तोड़ना, वैश्विक उत्कृष्टता की ओर बढ़ना, अपने मूल्यों के प्रति सच्चे रहना, कभी भी असफलता से नहीं डरना और हर हाल में अपना योगदान देते रहना.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं रवि शास्त्री और विराट कोहली का हमेशा आभारी रहूंगा, जिन्होंने एक 29 वर्षीय युवा को उसके सपने के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर आने का मौका दिया. राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के लिए मैं क्या कह सकता हूं? आपके विश्वास, समर्थन और भरोसे ने इस यात्रा के हर कदम को आकार दिया है. आप लोगों का जितना भी शुक्रिया अदा करूं, कम है.'

Advertisement

सोहम देसाई लिखते हैं, 'फिजियो, स्पोर्ट्स थेरेपिस्ट, ऑपरेशन टीम और टीम डॉक्टर को दिल से धन्यवाद. मैं जो कुछ भी कर पाया, वो आप लोगों के निरंतर समर्थन की वजह से ही संभव हुआ. हमेशा साथ देने के लिए धन्यवाद.'

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी सोहम देसाई के एक लिए एक इमोशनल नोट लिखा. सिराज ने X पर लिखा, 'किसी ऐसे व्यक्ति को अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता जो सिर्फ कोच नहीं, मार्गदर्शक, मेंटर और भाई रहा हो. यह अंत नहीं है, आपसे फिर मिलेंगे. आपका प्रभाव हमेशा मेरे साथ रहेगा. आपकी अनुपस्थिति ड्रेसिंग रूम में, जिम में और हर उस रेस में महसूस की जाएगी जो हम लगाते हैं.'

सोहम देसाई ने भारतीय टीम से पहले गुजरात की रणजी टीम की फिटनेस पर भी काम किया. सोहम की खुद की फिटनेस गजब की है. वो जिम में खिलाड़ियों के साथ ही खुद पर भी काफी मेहनत करते हैं. देसाई को स्विमिंग और ट्रैकिंग का काफी शौक है. बीसीसीआई ने अभी तक अगले स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है इंग्लैंड दौरे से पहले नियुक्ति हो जाएगी. भारतीय टीम कुछ ही दिनों में पांच टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement