Team India ODI World Cup 2023: क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाने वाला वनडे वर्ल्ड कप 2023 को अब ज्यादा देर नहीं है. यह टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में ही खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) जल्द ही वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी करने वाली है.
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी है टीम इंडिया
मगर यहां हम बात कर रहे हैं कि इस बड़े और अहम टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के पास तैयारी के लिए कितना समय और मैच बाकी हैं. वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का शेड्यूल क्या रहने वाला है? इन्हीं सब सवालों के जवाब जानेंगे.
बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने अप्रैल और मई के दरमियान करीब दो महीने तक चले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेला है. यह टी20 टूर्नामेंट है, जबकि वर्ल्ड कप वनडे फॉर्मेट में होगा. आईपीएल के ठीक एक हफ्ते बाद ही भारतीय टीम ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेला, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार झेलनी पड़ी.
एक महीने के बाद जुलाई में होगा वेस्टइंडीज दौरा
अब भारतीय खिलाड़ी एक महीने के ब्रेक पर हैं. दरअसल, टीम इंडिया को जून के आखिरी में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना था, लेकिन आईपीएल और WTC फाइनल के व्यस्त शेड्यूल के बाद वर्ल्ड कप को देखते हुए BCCI ने खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया. इसी के तहत अफगानिस्तान सीरीज को रद्द कर दिया गया है.
अब भारतीय टीम को जुलाई के पहले हफ्ते में ही वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है, जहां 12 जुलाई से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. इसी विंडीज दौरे के साथ भारतीय टीम अपने मिशन वर्ल्ड कप में जुट जाएगी. यहां से खिलाड़ियों को एक पल का भी आराम नहीं मिलेगा. टीम को लगातार क्रिकेट खेलनी होगी.
भारत को एशिया कप में भी होगी बड़ी चुनौती
भारतीय खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले 12 वनडे मैच खेलने हैं. इसमें 6 मुकाबले (फाइनल खेलने पर) एशिया कप के तहत सितंबर में होंगे. जबकि 6 वनडे मैच द्विपक्षीय सीरीज के तहत खेले जाएंगे. इस तरह देखा जाए तो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर सिर्फ 12 ही वनडे मैच खेलना है. इसी दौरान टीम मैनेजमेंट को अपनी ओपनिंग जोड़ी, मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजों को आजमाने का मौका रहेगा.
वनडे वर्ल्ड कप भारतीय टीम अपने घर में खेलेगी. ऐसे में यह भी देखना अहम होगा कि टीम वर्ल्ड कप से पहले अपने घर में कितने वनडे मैच खेलेगी? इसको लेकर बता दें कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 3 वनडे मैच ही अपने घर में खेलना है. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के तहत खेले जाएंगे. हालांकि इसी दौरान 5 टी20 मैच भी होंगे, जो कुछ हद तक तैयारी में मदद जरूर करेंगे. आइए जानते हैं वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का शेड्यूल...
12 जुलाई से 13 अगस्त तक: वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर पर
टेस्ट मैच: 2
वनडे मैच: 3
टी20 मैच: 5
31 अगस्त से 17 सितंबर तक: एशिया कप 2023
एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें होंगी. इन टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. ग्रुप स्टेज में हर एक टीम 2-2 मैच खेलेगी. जो टीमों सुपर-4 में पहुंचेंगी, वो इस स्टेज में 3-3 मुकाबले खेलेंगी.
इस तरह फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें टूर्नामेंट में कुल 6-6 मैच खेल लेगी. यदि टीम इंडिया फाइनल तक पहुंचती है, तो वो एशिया कप में कुल 6 मैच खेल लेगी.
सितंबर-अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर
वनडे मैच: 3
टी20 मैच: 5
अक्टूबर-नवंबर: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा
- 10 टीमों के बीच कुल 48 वनडे मैच खेले जाएंगे.
aajtak.in