Team India for T20 World Cup 2024: इसी साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होगा. मगर उससे पहले ही स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. उनके लिए आगे का सफर कांटों भरा हो सकता है.
दरअसल, पंड्या से टी20 में भारतीय टीम की उपकप्तानी छीनी जा सकती है. उनकी जगह वर्ल्ड कप 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी जा सकती है. पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट में 15 महीने बाद वापसी की है. यह दावा क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में किया है.
हार्दिक बल्ले और गेंद से भी फ्लॉप
इसके मुताबिक, बीसीसीआई चयनकर्ता 1 मई को बैठक करने वाले हैं. इसी दौरान ये फैसला लिया जाएगा क्या पंत को दोबारा टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है. इसको लेकर ऋषभ पंत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, क्योंकि मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर हार्दिक पंड्या अब तक फेल रहे हैं. हार्दिक बल्ले और गेंद से भी फ्लॉप साबित हुए हैं.
बता दें कि ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट 30 दिसंबर 2022 को हुआ था. तब वो अकेले कार चलाकर रात को दिल्ली से रूढ़की जा रहे थे. इस हादसे से ठीक पहले पंत ही उपकप्तानी संभाल रहे थे. पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जून 2022 में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी.
दिल्ली की कमान संभाल रहे पंत
फिलहाल ऋषभ पंत इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं. साथ ही वो बल्ले से भी धमाल मचा रहे हैं. यही कारण है कि पंत को वर्ल्ड कप के लिए फाइनल विकेटकीपर के तौर पर देखा जा रहा है.
इन सबके अलावा एक बात और है, जो हार्दिक पंड्या के खिलाफ जा रही है. वो है उनके कुछ फैसल, जो दिग्गजों को भी रास नहीं आ रहे हैं. हालांकि रिपोर्ट में यह भी बताया है कि पंड्या को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया जाएगा. मगर वो टीम के उप कप्तान बनेंगे या नहीं, इसका फैसला मीटिंग में होगा.
वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 20 सदस्यीय टीम (5 स्टैंड बाय)
बल्लेबाज (6): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह.
ऑलराउंडर (4): हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और अक्षर पटेल.
स्पेशलिस्ट स्पिनर (3): कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई.
विकेटकीपर (3): ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन.
तेज गेंदबाज (4): जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
3 स्टेज में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
इस बार टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबलों के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.
टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप:
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
aajtak.in