Virat Kohli, Indian Team Selection: जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे बाहर! विराट कोहली से हुई बात, इस दिन होगा भारतीय टीम का ऐलान

भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया है. इस तरह दोनों टीमों के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. अब तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. मगर उससे पहले सीरीज के बाकी 3 मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है...

Advertisement
विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह. विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

aajtak.in

  • राजकोट,
  • 07 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

Virat Kohli, Indian Team Selection: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि विराट कोहली की स्क्वॉड में वापसी हो सकती है. साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी तीसरे टेस्ट में आराम नहीं दिया जाएगा.

बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेलना है. जबकि अब तक हुए दो मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. 

Advertisement

ऐसे में तीसरे मुकाबले से पहले बीसीसीआई को आखिरी 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी करना है. कोहली ने शुरुआती दो मैचों से निजी कारणों से ब्रेक लिया था. ऐसे में उनकी टीम में वापसी हो सकती है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि भारतीय टीम का ऐलान आज या कल (7 या 8 फरवरी) को हो सकता है.

बुमराह को नहीं मिलेगा आराम

दूसरा टेस्ट जीतने के बाद खबर आई थी कि वर्कलोड के चलते बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. मगर दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच टीम को करीब 10 दिनों का आराम मिला है. ऐसे में बुमराह को इस दौरान पर्याप्त आराम मिल सकता है.

साथ ही सूत्रों की मानें तो मैनेजमेंट भारतीय टीम की जीत की लय नहीं तोड़ना चाहता है. ऐसे में वो बुमराह को आराम नहीं देने पर विचार कर रहा है. पहले दो टेस्ट मैचों में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी. ऐसे में मैनेजमेंट इस चैम्पियन प्लेयर को बैठाकर रिस्क नहीं लेना चाहता.

Advertisement

शुरुआती दोनों टेस्ट में काफी गेंदबाजी की

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने विशाखापत्तनम टेस्ट की दोनों पारियों में 33.1 (15.5 और 17.2) ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान 91 रन देकर कुल 9 विकेट भी झटके. इसी कारण बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पहले टेस्ट में बुमराह ने करीब 25 ओवर गेंदबाजी की थी.

दूसरे टेस्ट में बुमराह ने ही बाकी गेंदबाजों से ज्यादा बॉलिंग की. जबकि भारतीय प्लेइंग-11 के शामिल तीनों स्पिनरों ने भी बुमराह से कम बॉलिंग की. रविचंद्रन अश्विन ने 30, कुलदीप यादव ने 32 और अक्षर पटेल ने 18 ओवर ही गेंदबाजी की. जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार तो सिर्फ 12 ओवर ही कर सके. 

कोहली और टीम मैनेजमेंट के बीच बात हुई

सूत्रों के मुताबिक, सीरीज के पहले 2 मैचों से ब्रेक लेने वाले विराट कोहली और भारतीय टीम मैनेजमेंट के बीच बात हुई है. मगर उसके बावजूद अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीसरे टेस्ट में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं? उनके खेलने पर किसी तरह की स्पष्टता नहीं है.

दूसरा टेस्ट जीतने के बाद कोच द्रविड़ ने कोहली को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा था कि इसका जवाब सेलेक्टर्स से पूछना सही रहेगा. सेलेक्टर्स कुछ दिन के भीतर टीम का ऐलान करेंगे. ऐसे में वो इसका जवाब देने के लिए बेहतर स्थिति में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement