टीम इंडिया को दिसंबर-जनवरी के महीने में साउथ अफ्रीकी धरती पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इस दौरे के लिए 14 जुलाई (शुक्रवार) को शेड्यूल का ऐलान कर दिया. साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी.
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले डरबन (10 दिसंबर), पोर्ट एलिजाबेथ (12 दिसंबर) और जोहानिसबर्ग (14 दिसंबर) में खेले जाएंगे. फिर दोनों टीमों के बीच जोहानिसबर्ग (17 दिसंबर) में ही पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. वहीं पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरा (19 दिसंबर) और पार्ल (21 दिसंबर) में तीसरा एवं आखिरी वनडे मैच का आयोजन होगा. फ्रीडम सीरीज के तहत टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26-30 तक सेंचुरियन में खेला जाएगा. वहीं जोहानिसबर्ग (3-7 जनवरी) दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, 'फ्रीडम सीरीज सिर्फ इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि इसमें दो शानदार टेस्ट टीमें शामिल हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के सम्मान में होता है. बॉक्सिंग-डे टेस्ट (26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट) और न्यू ईयर टेस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है. शेड्यूल की योजना विशेष रूप से इन प्रमुख तारीखों के आसपास बनाई गई है. भारत को साउथ अफ्रीका में हमेशा मजबूत समर्थन मिला है और मुझे विश्वास है कि प्रशंसकों को कुछ रोमांचक मुकाबलों का आनंद मिलेगा.'
सीएसए के चेयरपर्सन लॉसन नायडू ने कहा, 'मैं भारतीय क्रिकेट टीम और उनके उत्साही फैन्स के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. यह दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण सीरीज है. साउथ अफ्रीका और भारत दोनों में असाधारण प्रतिभा है और हम रोमांचक क्रिकेट की उम्मीद कर सकते हैं. हमारे बीसीसीआई के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और मैं समर्थन करने के लिए उनको धन्यवाद देता हूं.'
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल:
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग
aajtak.in