Team India Celebrated Independence Day: देशभर में गुरुवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. पूरा आजादी के रंग के डूबा हुआ नजर आया. इसी बीच भारतीय क्रिकेटर्स ने भी पूरे जोश के साथ आजादी का जश्न मनाया. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, इरफान पठान, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव समेत तमाम प्लेयर्स और दिग्गजों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दीं.
गंभीर ने परिवार के साथ ध्वजारोहण किया और फोटो शेयर करते बधाई दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि हमारे नायक हर रोज खून से आजादी की कीमत चुकाते हैं. गंभीर ने कहा, 'आजादी की कीमत चुकानी पड़ती है. हमारे नायक हर रोज अपने खून से इसकी कीमत चुकाते हैं. कभी मत भूलना.'
'अपना तिरंगा हमेशा ऊंचा लहराते रहें'
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने वीडियो शेयर करते कहा, 'सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हम जहां भी जाएं, अपना तिरंगा हमेशा ऊंचा लहराते रहें.' जबकि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने लिखा, 'मेरे लिए हमेशा देश के लिए खेलना सबसे पहले रहेगा. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.'
स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तिरंगा ओढ़े हुए वीडियो शेयर किया. भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार ने लिखा, 'मेरा देश, मेरा गौरव, अपना झंडा ऊंचा रखने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करेंगे.'
KKR ने दिखाई वर्ल्ड कप जीत की झलक
IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आजादी के इस पर्व पर एक खास वीडियो शेयर किया. इस 49 सेकंड के वीडियो में केकेआर ने भारत के 4 वर्ल्ड कप (1983-2011 वनडे और 2007-2024 टी20 वर्ल्ड कप) की झलकियां है. केकेआर ने लिखा- 1983, 2007, 2011 और 2024 हर बार हमने दुनिया को दिखाया कि हम क्या कर सकते हैं.
aajtak.in